Advertisement

फैक्ट चेक: किसान आंदोलन 2.0 में खुलेआम बंट रही शराब? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि वीडियो में कुछ लोग हाथों में ग्लास लिए एक भीड़ के कई लोगों को शराब बांटते नजर आते हैं. वीडियो को शेयर करने वालों की मानें तो ये मौजूदा किसान आंदोलन का दृश्य है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि हालिया किसान आंदोलन में शराब बांटी जा रही है.
सच्चाई
ये वीडियो लुधियाना के काउंके कलां गांव में हुए ‘बाबा रोदू शाह जी’ मेले का है, जहां हर साल शराब चढ़ाने और बांटने की परंपरा है. इसका किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है.
विकास भदौरिया
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

अलग-अलग राज्यों के किसानों के ‘दिल्ली कूच’ की कोशिशों के बीच, सोशल मीडिया पर सार्वजनिक शराब बांटने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग हाथों में ग्लास लिए एक भीड़ के कई लोगों को शराब बांटते नजर आते हैं. वीडियो को शेयर करने वालों की मानें तो ये मौजूदा किसान आंदोलन का दृश्य है.

ये वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल है. इसे शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा  “कैमरे पर ब्लैकमेल करेंगे कि हम गरीब किसान, "अन्नदाता" हैं. कैमरे के पीछे की हकीकत- "शराब दारू लंगर का आनंद #FarmerProtest2024 #FarmersProtest.” वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो हालिया किसान आंदोलन का नहीं है. ये लुधियाना के काउंके कलां गांव में कुछ साल पहले हुए ‘बाबा रोदू शाह जी’ मेले का वीडियो है, जहां लोगों को शराब बांटने की परंपरा कई सालों से चली आ रही है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 2021 का एक ट्वीट मिला. इसमें दी गई जानकारी के मुताबिक ये काउंके कलां नाम के गांव में आयोजित एक मेले का वीडियो है. आगे बताया गया है कि ‘रोदू शाह जी’ नाम का ये मेला वहां हर साल आयोजित होता है. गौरतलब है, ये वीडियो 2021 के किसान आंदोलन के समय भी वायरल हुआ था, इसलिए इस ट्वीट में इस बात का भी खंडन किया गया था कि इस वीडियो का उस समय चल रहे किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है.

Advertisement

थोड़ा और खोजने पर हमें 'Daily News Punjab' नाम के फेसबुक पेज पर 7 सितंबर, 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य हैं. यहां भी इस वीडियो को काउंके कलां में होने वाले ‘बाबा रोदू शाह जी’ मेले का बताया गया है.

 

इसके अलावा एक और यूट्यूब चैनल पर हमें वायरल वीडियो से मिलता-जुलता वीडियो  मिला. रोदू शाह जी मेले के इस वीडियो में वायरल वीडियो वाले टेंट की सजावट और नीले ड्रम दिखाई देते हैं.

हमने ‘डेली न्यूज पंजाब’ के एडिटर रंजीत सिंह राणा से इस वीडियो के बारे में बातचीत की, जो ‘काउंके कलां’ गांव में ही रहते हैं, जहां हर साल ‘बाबा रोदू शाह जी’ मेला लगता है. उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि वायरल वीडियो सितंबर 2021 के ‘बाबा रोदू शाह जी’ मेले का है, और इस मेले में हर साल ‘शराब का लंगर’ लगाया जाता है.

कीवर्ड सर्च की मदद से खोजने पर हमें ‘दैनिक जागरण’ की 7 सितंबर, 2021 की एक रिपोर्ट  मिली. इसमें बताया गया है कि ‘बाबा रोदू शाह जी’ की दरगाह करीब पचास साल पुरानी है और गांव काउंके कलां में हर साल 5-6 सितंबर को मेला लगता है, जहां पूरे प्रदेश से लोक गायक बाबा की महिमा में गीत गाते हैं. आगे बताया गया है कि मेले के पहले दिन सिर्फ महिलाओं और दूसरे दिन सिर्फ पुरुषों को माथा टेकने की अनुमति होती है. खास बात ये है कि मन्नत पूरी होने पर भक्तगण यहां शराब चढ़ाते हैं, जिसे वहां आए लोगों में बांट दिया जाता है.

Advertisement

साफ है कि ये वीडियो हालिया किसान आंदोलन का नहीं है, बल्कि लुधियाना के एक गांव काउंके कलां में हुए ‘बाबा रोदू शाह जी’ मेले का है, जहां हर साल शराब चढ़ाने और बांटने की परंपरा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement