‘लव जिहाद’ को लेकर सोशल मीडिया पर दैनिक जागरण अखबार की एक कटिंग खूब वायरल हो रही है. खबर में बताया जा रहा है कि कैसे हरियाणा के पानीपत में एक मुस्लिम ऑटो चालक ने एक दलित लड़की को ‘लव जिहाद’ में फंसा कर उसके साथ रेप किया.
खबर के मुताबिक, लड़की की उम्र 20 साल है और वो बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है. साथ ही ये भी कहा गया है कि इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता गर्भपात करवाने अपने परिजनों के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंची. अखबार की कटिंग में महिला अपराध से जुड़ी दो और खबरें भी छपी हुई हैं.
क्या है सच?
हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही खबर दो साल से ज्यादा पुरानी है. दैनिक जागरण अखबार में ये खबर जनवरी, 2018 में छपी थी. अखबार की कटिंग को पोस्ट करते हुए एक ट्विटर यूजर ने कैप्शन में लिखा है, "पण्डित, ठाकुर को गाली देने से फुरसत मिल गई हो, तो यहां भी नज़र डाल लो...बहने या तो मर रही है, या मानसिक रूप से विक्षिप्त हो रही है, शारीरिक की तो किसी को होश ही नहीं.... #bheemarmy".
इस ट्वीट को अभी तक 1300 से ज्यादा लाइक और 700 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है. ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है. इस पोस्ट को फेसबुक पर भी खूब शेयर किया जा रहा है. लोग इस खबर को ताजा समझ कर कमेंट कर रहे हैं.
कुछ की-वर्ड की मदद से खोजने पर हमें पता चला कि ये खबर दैनिक जागरण की वेबसाइट पर भी 18 जनवरी, 2018 को प्रकाशित हुई थी.
खबर के अनुसार, ये मामला पानीपत के थाना सदर क्षेत्र के एक गांव का था. खबर में कहा गया है कि मुस्लिम ऑटो चालक ने दलित छात्रा को कॉलेज से गांव छोड़ने का झांसा देकर दुष्कर्म किया था. पुलिस के आरोपी को गिरफ्तार कर लेने की बात भी खबर में लिखी गई हैं.
इस अखबार की कटिंग को कुछ लोगों ने जनवरी, 2018 में भी शेयर किया था.
यहां पर ये बात साफ है कि ये मामला तो खबरों में जरूर आया था, लेकिन जनवरी 2018 में. यह मामला हाल-फिलहाल का नहीं है.