Advertisement

फैक्ट चेक: क्या शिवराज कर रहे हैं हाथ में फ्रैक्चर का नाटक?

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान हाथ में फ्रैक्चर का नाटक कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह की दो तस्वीरों का एक कोलाज तेजी से वायरल हो रहा है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
शिवराज सिंह चौहान ने कभी दाएं तो कभी बाएं हाथ में पहना पट्टा
सच्चाई
वायरल तस्वीर फ्लिप की गई है, शिवराज सिंह ने दाएं हाथ की सर्जरी करवाई है.
अमनप्रीत कौर
  • नोएडा,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

क्या मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान हाथ में फ्रैक्चर का नाटक कर रहे हैं? सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह की दो तस्वीरों का एक कोलाज तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें पहली तस्वीर में उनके बाएं हाथ पर तो दूसरी तस्वीर में उनके दाएं हाथ पर नीले रंग का प्लास्टर नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि दोनों तस्वीरें एक ही दिन की हैं और चौहान का प्लास्टर फर्जी है.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल कोलाज की पहली तस्वीर को फ्लिप किया गया है. शिवराज सिंह ने पिछले सप्ताह ही दाएं हाथ की सर्जरी करवाई थी.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

फेसबुक पेज Azamgarh Express ने यह कोलाज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: "एक फोटो सुबह की एक शाम की है कपड़ो के साथ-साथ हाथ का फ्रैक्चर भी बदल गया, वाह शिवराज मामा एक्टिंग तो सही से किया करो." खबर लिखे जाने तक यह पोस्ट 1900 से ज्यादा बार शेयर की जा चुकी थी.

वायरल तस्वीरों का सच जानने के लिए सबसे पहले हमने पहली तस्वीर को क्रॉप कर रिवर्स सर्च और कीवर्ड्स की मदद से ढूंढा तो हमें बिना क्रॉप की हुई तस्वीर मिली. हालांकि यह तस्वीर फ्लिप की गई है.

Advertisement

तस्वीर में देखा जा सकता है कि शिवराज सिंह और उनके साथ खड़े सभी लोगों की शर्ट की बटन वाली पट्टी बायीं तरफ दिख रही है. आमतौर पर पुरुषों की शर्ट, जैकेट या कुर्ते पर लगी पट्टी दायीं तरफ होती है.

हमने शिवराज सिंह का ट्विटर अकाउंट खंगाला तो हमें उनकी ताजा तस्वीरें और वीडियो मिले, जिनमें उनके दाएं हाथ में नीले रंंग का पट्टा नजर आया. शिवराज सिंह ने पिछले सप्ताह ही दाएं हाथ की सर्जरी करवाई है, उनके हाथ में पट्टी बंधी हुई देखी जा सकती है.

महाराष्ट्र से बीजेपी अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह ने 30 सितंबर को झाबुआ विधानसभा के उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी भानु भूरिया की नामांकन रैली की कुछ तस्वीरें साझा की थीं. इन तस्वीरों में भी शिवराज सिंह के दाहिने हाथ पर पट्टी देखी जा सकती है.

पड़ताल में साफ हुआ कि वायरल तस्वीर लोगों को भ्रमित करने के लिए फ्लिप करके साझा की गई है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement