प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ खत्म हो जाएगा. यानी , मेला खत्म होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. यही वजह है कि 55 करोड़ से भी ज्यादा लोगों के डुबकी लगाने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग हर दिन संगम पहुंच रहे हैं और ट्रेनों से लेकर सड़कों तक भारी भीड़ है.
इस बीच चलती ट्रेन के इंजन की छत पर लेटे शख्स का एक चौकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ये शख्स ट्रेन के ऊपर लेटे हुए खुद हाथ में फोन लेकर अपना वीडियो बना रहा है.
लोगों की मानें तो ये शख्स महाकुंभ जाने के लिए इस तरह से यात्रा कर रहा है. पोस्ट के जवाब में जहां कुछ लोग इस व्यक्ति की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसा खतरनाक कदम उठाने के लिए इसे गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
वीडियो पर लिखा है, “इन भाई ने तो हद ही पार कर दी. सबको पीछे छोड़ते हुए ट्रेन की छत पर यात्रा करते हुए पहुंचे Mahakumbh.” इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो भारत का नहीं, बल्कि बांग्लादेश का है और महाकुंभ शुरू होने से पहले का है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ‘राहुल बाबा की मस्ती’ नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका लंबा वर्जन मिला. यहां ये वीडियो 12 दिसंबर, 2024 को शेयर किया गया था. वहीं, महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी, 2025 को हुई थी. साफ है कि वायरल हो रहा वीडियो महाकुंभ शुरू होने से पहले का है.
ये इंस्टाग्राम अकाउंट राहुल गुप्ता नाम के एक व्लॉगर का है जो अलग-अलग जगहों में घूमते हुए वीडियो बनाते हैं. हमें ट्रेन के ऊपर लेटे हुए उनका एक और वीडियो मिला जो 7 दिसंबर, 2024 को पोस्ट किया गया था. इसमें राहुल वही टीशर्ट पहने हैं, जो उन्होंने वायरल वीडियो में पहनी थी. वीडियो में राहुल कहते हैं, “भाई अभी मैं यात्रा कर रहा हूं बांग्लादेश के ट्रेन के इंजन के छत के ऊपर. आप मत करना ऐसी कोशिश मैं भाई बहुत रिस्क लेकर वीडियो बना रहा हूं.”
नवंबर और दिसंबर 2024 में राहुल ने ऐसे और भी कई वीडियो शेयर किये थे, जिनमें वो ट्रेन के ऊपर लेटकर यात्रा करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, एक वीडियो में ट्रेन के इंजन के आगे खड़े होकर यात्रा करते हुए राहुल ने बताया था कि वो ढाका रेलवे स्टेशन पर थे.
राहुल के इन वीडियो के बारे में दिसंबर 2024 में कुछ न्यूज रिपोर्ट्स भी छपी थीं, जिनमें बताया गया है कि राहुल एक भारतीय व्लॉगर हैं, जिनके बांग्लादेश में ट्रेन के इंजन के ऊपर सफर करते हुए वीडियो वायरल हो गए थे. हमने इस बारे में और जानकारी के लिए राहुल से संपर्क किया है. उनका जवाब आने पर उसे खबर में अपडेट किया जाएगा.
साफ है, बांग्लादेश में ट्रेन के ऊपर यात्रा करते एक व्लॉगर का पुराना वीडियो महाकुंभ से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.