Advertisement

फैक्ट चेक: महाराष्ट्र में बैलेट पेपर से चुनाव की खबर में नहीं है कोई सच्चाई

ईवीएम से नहीं होगा महाराष्ट्र चुनाव? जनता ने लिया बड़ा फैसला, बीजेपी के फूले हाथ-पैर टाइटल के साथ वायरल हो रहा यह वीडियो फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बैलेट पेपर से होगा महाराष्ट्र में मतदान
सच्चाई
वायरल वीडियो का शीर्षक भ्रामक है, महाराष्ट्र में मतदान ईवीएम से ही होगा
अमनप्रीत कौर
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

लंबे समय से विपक्ष और कई एक्टिविस्ट बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग करते आए हैं. ऐसे में एक यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र चुनाव में मतदान ईवीएम से नहीं होगा.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहे वीडियो को भ्रामक टाइटल के साथ अपलोड किया गया है. वीडियो में एक व्यक्ति महाराष्ट्र में बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग करता दिख रहा है. वीडियो का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

'ईवीएम से नहीं होगा महाराष्ट्र चुनाव? जनता ने लिया बड़ा फैसला, बीजेपी के फूले हाथ-पैर' टाइटल के साथ वायरल हो रहा यह वीडियो फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है.

यूट्यूब चैनल 'Voice News Network ' ने इस वीडियो को 30 सितंबर को अपलोड किया था. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को पचास हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे.

करीब 11.45 मिनट लंबे इस वीडियो में एक व्यक्ति प्रेस कॉन्फ्रेंस करता दिख रहा है. शुरुआत में वह कामगारों की बेरोजगारी के मुद्दे पर बात करता है, वहीं वीडियो में आगे जाकर वह महाराष्ट्र में बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग करता है. पूरे वीडियो में कहीं ऐसा नहीं कहा गया है कि महाराष्ट्र चुनाव के लिए मतदान बैलेट पेपर से ही होगा.

पड़ताल में हमने पाया कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति महाराष्ट्र की 'भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति' का राष्ट्रीय अध्यक्ष रबिन्द्र द्विवेदी है. समिति ने 30 सितंबर को आमरण उपोषण (अनशन) का आयोजन किया था. यह वीडियो उसी दिन का है.

Advertisement

वीडियो में पीछे खड़े व्यक्ति के गले में आइडी कार्ड पर भी 'आमरण उपोषण' लिखा नजर आता है. उस समय समिति ने महाराष्ट्र में बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग की थी.

ईवीएम से ही होगा मतदान

चुनाव से पहले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महाराष्ट्र का चीफ इलेक्टोरल ऑफिस पिछले कुछ दिनों से ट्वीट कर रहा है जिसमें साफ तौर पर लिखा जा रहा है, 'अब आप मतदान के समय भी अपना मत डबल चेक कर सकते हैं. क्योंकि अब ईवीएम के साथ है वीवीपैट'. इससे भी पुष्टि होती है कि महाराष्ट्र चुनाव में ईवीएम से ही मतदान करवाया जाएगा.

चुनाव आयोग या फिर सुप्रीम कोर्ट ने भी महाराष्ट्र चुनाव बैलेट पेपर से करवाने के कोई निर्देश नहीं दिए हैं.

उठती रही है बैलेट पेपर की मांग

लोकसभा चुनाव से पहले भी सुप्रीम कोर्ट में मतदान बैलेट पेपर के जरिए करवाए जाने के लिए जनहित याचिका लगाई गई थी. यह याचिका एडवोकेट ए सुब्बा राव ने लगाई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था. कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

कुछ दिनों पहले भी ऐसा ही एक यूट्यूब वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि सुप्रीम कोर्ट ने चार राज्यों में बैलेट पेपर से चुनाव करवाने के आदेश दिए हैं. 'आजतक ' ने इस दावे की भी पोल खोली थी.

Advertisement

पड़ताल में साफ हुआ कि वायरल हो रहा वीडियो का शीर्षक भ्रामक है. चुनाव आयोग ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है.

----------------------------------------

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement