कृषि कानूनों के विरोध के चलते किसान समूह 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालने वाले हैं. किसान नेताओं का कहना है इस परेड के लिए उन्हें दिल्ली पुलिस से इजाजत भी मिल गई है. अब इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किसान ट्रैक्टर परेड को समर्थन दिया है. तस्वीर में धोनी एक लाल रंग के ट्रैक्टर पर खड़े हुए नजर आ रहे हैं.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने जांच में पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. ये तस्वीर जून 2020 की है और इसका किसान आंदोलन या ट्रैक्टर परेड से कोई लेना देना नहीं है.
भ्रामक दावे के साथ ये तस्वीर फेसबुक और ट्विटर पर खूब शेयर की जा रही है.
तस्वीर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, "पुर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किया किसान टैक्टर परेड का समर्थन अब अनपढ़ अंधभक्त धोनी को भी हिन्दू विरोधी घोषित कर देंगे #किसानआंदोलन". वायरल पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर इसकी सच्चाई सामने आ गई. इस तस्वीर को लेकर हमें पिछले साल जून में प्रकाशित हुई कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. खबरों में ये तस्वीर तब आई थी जब धोनी ने अपने फार्म हाउस के लिए स्वराज कंपनी का ये ट्रैक्टर खरीदा था. उस समय धोनी की इस ट्रैक्टर के साथ की और भी कई तस्वीरें आई थी जिन्हें आजतक की इस रिपोर्ट में देखा जा सकता है.
आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 जून 2020 को एक वीडियो भी ट्वीट किया था जिसमें धोनी को सड़क पर यही ट्रैक्टर चलाते हुए देखा जा सकता है.
#Thala Dhoni meets Raja Sir in his newest beast! 😍 #HBDIlayaraja #WhistlePodu pic.twitter.com/dNQv0KnTdP
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) June 2, 2020कुछ दिनों बाद धोनी का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो ट्रैक्टर से खेती करते हुए दिख रहे हैं.
Let’s start sowing the seeds ft. MS Dhoni..🤓#Dhoni #Ranchi #MahiWay pic.twitter.com/Z353QFSmJF
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) June 28, 2020खबरों के अनुसार रिटायरमेंट के बाद माही ने रांची स्थित अपने फार्म हाउस पर ऑर्गेनिक खेती शुरू कर दी है. धोनी के इस फार्म हाउस पर दूध का उत्पादन भी होता है. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि धोनी के फार्म हाउस की सब्जियां दुबई के बाजारों में भी बेची जाएंगी. इसकी जिम्मेदारी झारखंड के कृषि विभाग ने ली है.
यहां इस बात कि पुष्टि हो जाती है कि ये तस्वीर आठ महीने से ज्यादा पुरानी है जिसे किसानों की 26 जनवरी को होने वाली परेड से जोड़ा जा रहा है. साथ ही, धोनी के किसान ट्रैक्टर परेड को समर्थन देने की अभी तक कोई खबर नहीं आई है. अगर धोनी परेड को समर्थन देते तो ये एक बड़ी खबर बनती और मीडिया में प्रमुखता से कवर होती.