क्या यूपी की राजधानी लखनऊ में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है? सोशल मीडिया पर ट्रेन में लगी आग के एक वीडियो को यूजर्स इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं. वीडियो में धूं-धूं कर जलते एक ट्रेन के डब्बे के ऊपर दूसरा डब्बा चढ़ा हुआ है, घायलों के बचाव का काम भी जारी है.
वीडियो को लखनऊ में 26 दिसंबर 2024 को हुए हादसे का बताकर कई फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स शेयर कर चुके हैं. ऐसे एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो किसी असली हादसे का नहीं, बल्कि लखनऊ में 20 दिसंबर को हुई रेलवे की मॉक ड्रिल का है. लखनऊ में हाल-फिलहाल में ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ है.
कैसे पता चली सच्चाई?
वायरल वीडियो पर kumar_raidas नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट का वॉटरमार्क दिख रहा है. खोजने पर हमें ये हैंडल मिल गया. यहां वायरल वीडियो 20 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया था. वीडियो पर लिखे टेक्स्ट में तो इसे रेल हादसा ही बताया गया है, मगर कैप्शन में लिखा है कि ये लखनऊ में हुई रेल हादसे की मॉक ड्रिल है. गौर से देखने पर हमें एक डब्बे पर टंगे बैनर पर अंग्रेजी में “मॉक ड्रिल” लिखा हुआ भी नजर आया.
इस जानकारी के आधार पर खोजने पर हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें लखनऊ में 20 दिसंबर को हुई इस मॉक ड्रिल के बारे में बताया गया है. इन न्यूज रिपोर्ट्स में वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीरें भी मौजूद हैं.
खबरों के अनुसार, ये मॉक ड्रिल लखनऊ के आलमबाग रेलवे स्टेशन पर हुई थी. इसमें एक ट्रेन हादसे का नाट्य रूपांतरण किया गया था और सुरक्षाकर्मियों को राहत-बचाव कार्य की ट्रेनिंग दी गई थी.
हमें आजतक की एक वीडियो रिपोर्ट भी मिली जिसमें वायरल वीडियो वाले दृश्य देखे जा सकते हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार, ये मॉक ड्रिल एनडीआरएफ, आरपीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ आयोजित की गई थी.
साफ है कि लखनऊ में हुई मॉक ड्रिल के वीडियो को असली हादसे का बताकर शेयर किया जा रहा है. हमें लखनऊ में हाल-फिलहाल में इतने बड़े स्तर पर हुए किसी रेल हादसे की खबर भी नहीं मिली.
नवंबर 2024 में बीकानेर में हुई ऐसी ही एक मॉक ड्रिल के वीडियो को भी यूजर्स ने असली हादसे का बताकर शेयर किया था. आजतक ने इसका भी खंडन करते हुए खबर की थी जिसे यहां पढ़ा जा सकता है.
—--------------------------------
दावे का रिव्यू
किसने किया दावा :
तारीख : 28 दिसंबर 2024
लिंक : https://www.facebook.com/reel/1097178425230211/?s=single_unit&__cft__[0]=AZW9pQdBMM6m9eP0Rp3--LzgzchagOmB0vjM4PHZjIWxyzvlzhygvrNnBjOkjbhK4Sd2iHaGGw2782Dz4-4iSaympvUvDnWjIUqjZSzYhG5D4a5UjDkJn0bc4hXPUg2gu0HvamFpymESlbCLsXxIHo4DcCuIrGNJck_trnceTaDpcg&__tn__=H-R
रेटिंग : गलत
दावा : ये वीडियो लखनऊ का है, जहां हाल ही में एक बड़ा रेल हादसा हुआ जिसमें कई लोगों की मौत हो गई.
सच्चाई : ये वीडियो किसी असली हादसे का नहीं, बल्कि लखनऊ में 20 दिसंबर को हुई रेलवे की मॉक ड्रिल का है. लखनऊ में हाल-फिलहाल में ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ है.