अभिनेता शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर भारत में काफी विवाद हुआ. अब इसी गाने पर एक लड़की के साथ स्टेज पर डांस करते एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि ये शख्स पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी हैं. वीडियो किसी शादी जैसे समारोह का लग रहा है.
एक ट्विटर यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “पाकिस्तान के मंत्री बिलावल भुट्टो. जो भी हो वो एक अच्छे डांसर हैं. काफी अच्छे.”
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ‘बेशर्म रंग’ गाने की धुन पर डांस करने वाला शख्स बिलावल भुट्टो जरदारी नहीं बल्कि कराची का एक युवक मेहरोज बेग है. उसके साथ डांस कर रही लड़की पाकिस्तानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इनाया खान हैं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
खोजने पर ये वीडियो हमें मेहरोज बेग नामक एक शख्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला. यहां इसे 12 जनवरी को शेयर किया गया था. इसके साथ दी गई जानकारी के मुताबिक इस वीडियो में डांस कर रही लड़की इनाया खान हैं. जब हमने इनाया खान का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगाला तो हमें वहां भी ये वीडियो मिल गया.
खोजने पर, हमें मेहरोज बेग का यूट्यूब चैनल भी मिला जहां ये वीडियो मौजूद है. इसे 13 जनवरी को अपलोड किया गया है.
इस यूट्यूब चैनल पर मेहरोज के डांस के कई और वीडियो भी मौजूद हैं.
जब हमने इनाया खान के यूट्यूब चैनल को देखा तो हमें वहां ये वायरल वीडियो तो मिला ही, साथ ही एक और वीडियो भी मिला जिसमें वो और मेहरोज कुछ अन्य लोगों के साथ बॉलीवुड के कुछ और गानों पर डांस कर रहे हैं. ये दोनों वीडियो 12 जनवरी को अपलोड किए गए थे.
हमने मेहरोज बेग से संपर्क किया तो उन्होंने हमें बताया कि इस वीडियो में डांस करते दिख रहे शख्स वो ही हैं. ये वीडियो उनकी दोस्त और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इनाया खान की बहन की शादी के मौके पर किए गए डांस का है. उनके मुताबिक, ये शादी आठ जनवरी को कराची के ‘सनसेट क्लब’ में हुई थी.
ये कोई पहला मौका नहीं है जब मेहरोज के डांस का कोई वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले साल 2018 में एक मॉल के बाहर किया गया उनका डांस काफी वायरल हुआ था. कई मीडिया वेबसाइट्स में इसके बारे में खबर भी छपी थी.
कराची में रहने वाले 25 साल के मेहरोज ने हमें बताया कि वो इकरा यूनिवर्सिटी में ‘मीडिया स्टडीज’ के छात्र हैं. उनके मुताबिक उन्होंने डांस का हुनर अपने आप ही सीखा है.
34 साल के पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो हाल ही में वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम में दिए गए अपने बयान को लेकर चर्चा में रहे थे. स्विटजरलैंड के शहर दावोस में 16 से 20 जनवरी तक आयोजित हुए इस सम्मेलन में बिलावल भुट्टो ने नए वर्ल्ड ऑर्डर को लेकर विवादित बयान दिया था.