मुंबई के मीरा रोड इलाके में हुई हिंसा को लेकर अभी भी भ्रामक सांप्रदायिक पोस्ट वायरल हो रहे हैं. अब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें किसी गली में एक आदमी पुलिसकर्मियों के सामने खुद को गोली मारने की धमकी देता दिख रहा है.
वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि ये वही आदमी है जिसने मीरा रोड में हिंदुओं पर पत्थर फेंक कर दंगे करवाए थे, लेकिन अब पुलिस के आगे इसका क्या हाल हो गया है.
बता दें कि 21 जनवरी, यानि कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक एक दिन पहले मुंबई के मीरा रोड में दो गुटों के बीच सांप्रदायिक हिंसा हो गई थी.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम रील के तौर पर शेयर किया गया है, जिसे अभी तक लगभग 1700 बार शेयर किया जा चुका है. इस पोस्ट का आर्कइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये हफ्ताभर पुराना यूपी के मेरठ का वीडियो है, जहां एक बदमाश खुद को पुलिस से घिरा देख आत्महत्या की धमकी देने लगा था. इस मामले का मीरा रोड हिंसा से कोई संबंध नहीं है.
कैसे पता की सच्चाई?
वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें ‘जी न्यूज’ की 29 जनवरी 2024 की एक रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल वीडियो मौजूद है. खबर के अनुसार, मेरठ में एक बदमाश ने पुलिस से पकड़े जाने से बचने के लिए हवाई फायर किया और फिर बाद में अपनी ही कनपटी पर पिस्तौल तान ली थी.
बाद में पुलिस ने बदमाश को किसी तरह दबोच लिया था. कुछ पत्रकारों ने भी वीडियो को मेरठ का बताकर लिखा है कि पुलिस राशिद नाम के एक आरोपी को पकड़ने गई थी जब उसने ये हरकत की.
इस जानकारी से कीवर्ड सर्च करने पर हमें इस घटना को लेकर छपी तमाम रिपोर्ट्स मिलीं. ‘अमर उजाला’ की खबर में लिखा है कि मनीष प्रजापति नाम के एक मेरठ निवासी ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसे राशिद और दानिश ने होटल में तमंचा दिखाकर हत्या की धमकी दी.
कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दानिश को पकड़ लिया था और राशिद को पकड़ने गई थी. राशिद पुलिस को देखते ही खुद पर तमंचा तानकर आत्महत्या की धमकी देने लगा. राशिद पुलिस के आगे अपने साथी दानिश को छोड़ने की शर्त रख रहा था. कुछ खबरों में ये भी लिखा है कि राशिद ने पुलिसवालों पर भी तंमचा तान दिया था.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि राशिद पर मेरठ के दिल्ली गेट पुलिस गेट स्टेशन में छह मुकदमे दर्ज हैं. उसने अपने साथी दानिश के साथ एक होटल के रिसेप्शनिस्ट मनीष प्रजापति को धमकाया था. इस मामले पर मेरठ पुलिस ने भी प्रेस रिलीज जारी कर यही सभी जानकारियां दी हैं.
आजतक फैक्ट चेक ने बीते कुछ दिनों में मीरा रोड हिंसा पर कई खबरें की हैं. इन रिपोर्ट्स को यहां, यहां और यहां पढ़ा जा सकता है.