एक आदमी का कॉलर पकड़ कर उसपर थप्पड़ बरसाती महिला का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. मार खाते हुए ये आदमी बार-बार बुर्का पहनी इस महिला से माफी मांगता है और कहता है कि वो दोबारा ये गलती नहीं दोहराएगा.
वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स की मानें तो ये शख्स हिन्दू है, और उसने एक मुस्लिम महिला के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद महिला ने उसे सबक सिखाया. घटना कानपुर के बेकनगंज की बताई जा रही है.
वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “बुर्का दिखा नहीं की नफरती अंधभक्त में आशाराम वाला DNA जाग गया, खैर वो बहन भी जागी हुई थी तो सही से इनाम दे दिया हरकत का!” ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. महिला से छेड़छाड़ करने वाला शख्स मुसलमान है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
कीवर्ड सर्च की मदद से हमें इस घटना के बारे में 26 फरवरी को छपी कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. इनमें बताया गया है कि ये घटना कानपुर के बेकनगंज की है, जहां बुर्का पहनी एक महिला ने एक मुस्लिम युवक को बीच बाजार में थप्पड़-ही-थप्पड़ मारे. रिपोर्ट्स में इस शख्स का नाम अदनान बताया गया है. साथ ही ये भी बताया गया है कि ये शख्स आए दिन लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करता रहता था. शायद यही वजह है कि मार खाते वक्त किसी ने उसे बचाने की भी कोशिश नहीं की.
घटना के बारे में हमें कानपुर पुलिस कमिश्नरेट का एक एक्स पोस्ट भी मिला. 26 फरवरी को किये गए इस पोस्ट में बताया गया है कि ये घटना असल में 25 फरवरी की है और आरोपी अदनान बजारिया थाना क्षेत्र का निवासी है. अदनान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के लिए हमने बेकनगंज थाना प्रभारी मोहम्मद मतीन खान से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. महिला से छेड़छाड़ करने वाले शख्स का नाम मोहम्मद अदनान है. उसके पिता का नाम अब्दुल माबूद है. घटना के बाद अदनान अपने घर से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया.
साफ है, कानपुर में एक मुसलमान महिला के साथ छेड़छाड़ के वीडियो को सोशल मीडिया पर फर्जी सांप्रदायिक एंगल देकर शेयर किया जा रहा है.