Advertisement

फैक्ट चेक- क्या राहुल गांधी ने काटा मनमोहन सिंह के जन्मदिन का केक? फिर वायरल हुई भ्रामक पोस्ट

सोशल मीडिया पर मनमोहन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी में पूर्व प्रधानमत्री को अपने ही जन्मदिन का केक तक काटने नहीं दिया जाता. जानते हैं क्या है इसकी सच्चाई.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कांग्रेस पार्टी में मनमोहन सिंह अपने ही जन्मदिन का केक नहीं काट सकते.
सच्चाई
वीडियो मनमोहन सिंह के जन्मदिन का नहीं बल्कि 28 दिसंबर 2018 को मनाए गए कांग्रेस के 134वें स्थापना दिवस का है.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

पूर्व प्रधानमत्री डॉ मनमोहन सिंह का 26 सितंबर को 88वां जन्मदिन था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गजों ने मनमोहन सिंह को जन्मदिन पर बधाई दी. सोशल मीडिया पर ये सिलसिला दिनभर चलता रहा. इसी बीच सोशल मीडिया पर मनमोहन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी में पूर्व प्रधानमंत्री को अपने ही जन्मदिन का केक तक काटने नहीं दिया जाता. 

Advertisement

वीडियो को शेयर करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, "पार्टी में जो इंसान अपने ही जन्मदिन का केक नहीं काट सकता, तो सोचो उसने 10 साल सरकार कैसे चलाई होगी." हमेशा से ही मनमोहन सिंह पर ये आरोप लगता रहा है कि वे देश के प्रधानमंत्री जरूर थे, लेकिन कांग्रेस में उनकी बात को अहमियत नहीं दी जाती थी.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. ये वीडियो मनमोहन सिंह के जन्मदिन का नहीं बल्कि दिसंबर 2018 में मनाये गए कांग्रेस के स्थापना दिवस का है.

वीडियो को भ्रामक दावे के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है. वायरल ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

वीडियो को कुछ कीवर्ड की मदद से खोजने पर इसकी सच्चाई सामने आ गई. इस वीडियो को लेकर इंटरनेट पर कई खबरें मौजूद हैं. वीडियो 28 दिसंबर, 2018 का है जब दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में पार्टी का 134वां स्थापना दिवस मनाया गया था. समारोह में राहुल गांधी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया था और मनमोहन सिंह के साथ केक काटा था. इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. उस समय राहुल गांधी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. 

Advertisement

कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर भी इस वीडियो को अपलोड किया गया था. पिछले साल भी इस वीडियो को मनमोहन सिंह के जन्मदिन के दिन इसी तरह के दावों के साथ खूब शेयर किया गया था. कई मीडिया संस्थानों ने इसका खंडन करते हुए खबर भी छापी थी.

यहां साबित हो जाता है कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रमित करने वाला है. वीडियो लगभग दो साल पुराना है और इसका मनमोहन सिंह के जन्मदिन से कोई लेना देना नहीं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement