Advertisement

फैक्ट चेक: क्या एमपी-राजस्थान में मायावती हैं सीएम पद की पहली पसंद? ये है वायरल सर्वे का सच

सोशल मीडिया यूजर्स इन दिनों एक स्क्रीनशॉट्स शेयर कर रहे हैं. इसमें कहा जा रहा है कि यूपी की पूर्व सीएम मायावती, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए जनता की पहली पसंद बन गई हैं. लेकिन इसकी हकीकत कुछ और ही है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
“एबीपी न्यूज” के सर्वे के मुताबिक, यूपी की पूर्व सीएम मायावती, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सीएम पद के लिए जनता की पहली पसंद हैं.
सच्चाई
दोनों स्क्रीनशॉट्स फर्जी हैं. “एबीपी न्यूज” ने हाल ही में मध्य प्रदेश और राजस्थान में सीएम पद की पसंद को लेकर एक सर्वे किया था, लेकिन उसके नतीजे बिल्कुल अलग थे.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

क्या यूपी की पूर्व सीएम मायावती, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए जनता की पहली पसंद बन गई हैं? कुछ सोशल मीडिया यूजर्स “एबीपी न्यूज” के एक कथित सर्वे के स्क्रीनशॉट्स को शेयर कर कुछ ऐसा ही दावा कर रहे हैं. 

मध्य प्रदेश वाले स्क्रीनशॉट में बताया गया है कि राज्य में 45 प्रतिशत लोग बीएसपी नेता मायावती को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं. वहीं मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान सिर्फ 15 प्रतिशत और कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम कमलनाथ 20 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं. 

Advertisement

बात करें राजस्थान की तो स्क्रीनशॉट के अनुसार, सीएम पद के लिए 51 प्रतिशत जनता की पसंद मायावती हैं, 22 प्रतिशत की मौजूदा सीएम अशोक गहलोत और 14 प्रतिशत की पसंद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे. 


दोनों स्क्रीनशॉट्स में “एबीपी न्यूज” का लोगो है और साथ में कैप्शन में लिखा है, “राजस्थान/मध्य प्रदेश में चल रही है बहनजी की लहर, सर्वे ने बता दिया बीएसपी के बिना कोई सरकार राजस्थान में नहीं बनने वाली....साथियों और जोर लगाना है...इसे ज्यादा से ज्यादा रिट्वीट करें...जय भीम, जय बसपा.”

मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बीच ये पोस्ट्स फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल हो रहे हैं. इन पोस्ट्स का आर्कइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.  

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि दोनों स्क्रीनशॉट्स फर्जी हैं. “एबीपी न्यूज” ने हाल ही में मध्य प्रदेश और राजस्थान में सीएम पद की पसंद को लेकर एक सर्वे वाकई किया था लेकिन उसके नतीजे बिलकुल अलग थे.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें 11 अक्टूबर 2023 की “एबीपी न्यूज” की दो खबरें मिलीं. ये खबरें “एबीपी न्यूज” द्वारा मध्य प्रदेश और राजस्थान चुनावों के मद्देनजर करवाए गए ओपिनियन पोल पर आधारित हैं. “एबीपी न्यूज” ने ये सर्वे “सी-वोटर” नाम की संस्था के साथ मिलकर किया था. 

मध्य प्रदेश वाली खबर के मुताबिक, सर्वे में 43 फीसदी लोगों ने शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद की पहली पसंद बताया है. 42 प्रतिशत के साथ कमलनाथ दूसरे और 10 प्रतिशत के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया तीसरे नंबर पर हैं.

वहीं राजस्थान के ओपिनियन पोल में 34 फीसदी लोग अशोक गहलोत को एक बार फिर सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. दूसरे पर बीजेपी की वसुंधरा राजे हैं जो 22 फीसदी जनता की पसंद हैं. 18 प्रतिशत लोगों की पसंद कांग्रेस नेता सचिन पायलट हैं.

“एबीपी न्यूज” की दोनों खबरों में कहीं भी मायावती के नाम का जिक्र नहीं है. पुष्टि करने के लिए हमनें “एबीपी न्यूज” के ग्रुप ए़डिटर संत प्रसाद राय से बात की. उनका भी यही कहना था कि ये स्क्रीनशॉट्स पूरी तरह फेक हैं. 

इससे पहले भी एमपी चुनावों पर किए गए “एबीपी न्यूज” के एक सर्वे के साथ छेड़छाड़ की गई थी. इसका वीडियो जमकर वायरल हुआ था. आजतक फैक्ट चेक ने उस वक्त भी इसकी सच्चाई बताई थी.  

Advertisement

हालांकि, “एबीपी न्यूज” की एक खबर में ये जरूर बताया गया है कि आने वाले एमपी चुनावों में मायावती की बहुजन समाज पार्टी की बड़ी भूमिका रहने वाली है. खबर के अनुसार, एमपी में बसपा तीन दर्जन सीटों पर प्रभाव डाल सकती है. राजस्थान और एमपी चुनावों में भी बसपा अपने उम्मीदवार उतार रही है. लेकिन जाहिर है दोनों राज्यों में बसपा का कितना प्रभाव है, ये तीन दिसंबर को नतीजों के आने के बाद ही पता चल पाएगा. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement