Advertisement

फैक्ट चेक: अमरावती में लगे लॉकडाउन में पुलिस ने बरसाए डंडे? जानें वायरल वीडियो का सच

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा आधा सच है. ये वीडियो अमरावती का ही है लेकिन पिछले साल मार्च में लगे लॉकडाउन के समय का है, अभी का नहीं. 

आजतक फैक्ट चेक

दावा
महाराष्ट्र के अमरावती का एक वीडियो जहां दोबारा लगाए गए लॉकडाउन के बाद नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को पुलिस लाठियों से पीट रही है.
सच्चाई
वीडियो अमरावती का ही है लेकिन पिछले साल मार्च में लगे लॉकडाउन के समय का है.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में कोरोना केसों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसी को देखते हुए महाराष्ट्र के अमरावती में दोबारा लॉकडाउन लगाया गया जिसे अब 8 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान जिले में सिर्फ जरूरी सेवाओं के संचालन की अनुमति दी गई है.

इसी से जोड़ कर सोशल मीडिया पर एक ढाई मिनट का वीडियो वायरल होने लगा है. वीडियो में पुलिस बैरिकेडिंग पर कुछ लोग दो पहिया वाहनों पर जा रही जनता को लाठियां मारकर भगाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो देखने में किसी पुलिस कार्रवाई का लग रहा है. वीडियो के साथ तंज करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो अमरावती का है जहां नए लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को पुलिस सजा दे रही है. 

Advertisement

अमरावती शहर के नए रुझान नए लोक डॉन के परिणाम🤦‍♀️👇
जब सही और शांत तरीके से समझ नही आती तो क्या किया जाए अब खाओ प्रसाद 😏😏 pic.twitter.com/SpoD7nowQH

— भार्गव गुड़िया (@Meenuuu_54) February 23, 2021

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा आधा सच है. ये वीडियो अमरावती का ही है लेकिन पिछले साल मार्च में लगे लॉकडाउन के समय का है, अभी का नहीं. 

वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं "अमरावती शहर के नए रुझान नए लॉकडाउन के परिणाम, जब सही और शांत तरीके से समझ नही आती तो क्या किया जाए अब खाओ प्रसाद". इसी कैप्शन के साथ वीडियो को फेसबुक पर भी पोस्ट(https://bit.ly/2O9Rr8s) किया जा रहा है. पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है. 

कैसे पता की सच्चाई? 

यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड की मदद से खोजने पर हमें ये वीडियो "Indian Railway Traveler - AK" नाम के एक चैनल पर मिला. इस चैनल पर वीडियो को 24 मार्च 2020 को अपलोड किया गया था. यहां दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस कार्रवाई का ये वीडियो अमरावती के राजकमल चौक का है और पिछले साल मार्च में लगे लॉकडाउन के समय का है. 

Advertisement

कुछ मराठी कीवर्ड की मदद से खोजने पर ये वीडियो हमें मराठी अखबार 'सकाळ' के वैरिफाइड फेसबुक पेज पर भी मिला. 'सकाळ' के पेज पर वीडियो को पिछले साल 25 मार्च को शेयर किया गया था. यहां भी वीडियो को अमरावती शहर का बताया गया है जहां लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस लाठियां बरसा रही थी. उस समय पूरे देश में कोरोना के चलते सख्त लॉकडाउन लगाया था और पुलिस पिटाई के ऐसे वीडियो कई जगहों से आ रहे थे. वायरल वीडियो भी उन्हीं में से एक है. 

 

'सकाळ' के इस वीडियो को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना  के वैरिफाइड फेसबुक पेज से भी शेयर किया गया था. इस दौरान कई और भी यूट्यूब चैनल्स पर वायरल वीडियो को अमरावती का बताकर अपलोड किया गया था. यहां इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वीडियो लगभग एक साल पुराना है और इसका हाल ही में अमरावती में लगाए गए लॉकडाउन से कोई लेना देना नहीं. 

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement