मिड-डे मील की वजह से बच्चों के बीमार होने की खबरें आए दिन मीडिया में आती रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर आजकल एक फोटो मिड-डे मील में दिए जा रहे अच्छे खाने की वजह से चर्चा में है.
वायरल तस्वीर में एक स्कूल के बच्चे खाना खाते हुए नज़र आ रहे हैं. बच्चों की थाली में चावल, सब्जी, अंडा और सलाद देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि ये दिल्ली के सरकारी स्कूल की अच्छी शिक्षा और बढ़िया खाने का एक नमूना है. फोटो को लेकर लोग दिल्ली सरकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये फोटो दिल्ली की नहीं बल्कि बिहार के अररिया स्थित एक प्राथमिक विद्यालय की है.
इस पोस्ट को 'Aam Admi Zindabad (आम आदमी जिंदाबाद)' नाम के एक फेसबुक पेज ने शेयर किया था. इस पेज को 11 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
रिवर्स सर्च और कुछ कीवर्ड की मदद से हमने फोटो की सच्चाई का पता लगाया. इंटरनेट पर ये फोटो हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मिली. रिपोर्ट्स में इस फोटो को अररिया जिले के फारबिसगंज ब्लॉक में स्थित प्राथमिक विद्यालय छुरछुरिया का बताया गया है. खबर में विद्यालय प्रभारी रंजेश सिंह के नाम का जिक्र किया गया है जिन्होंने स्कूल के मिड-डे मील को बेहतर करने में अहम भूमिका निभाई है. खबरों के मुताबिक, रंजेश सिंह के इस काम को खूब सराहना मिल रही है और लोग इसे एक मिसाल के तौर पर देखते हैं.
हमारे संवाददाता अमरेंद्र सिंह की मदद से हमने रंजेश सिंह से भी संपर्क किया. रंजेश ने इस बात की पुष्टि कर दी कि ये तस्वीर उन्हीं के स्कूल की है. रंजेश के मुताबिक उन्होंने ये तस्वीर अप्रैल में ली थी. उन्होंने हमें इस स्कूल के मिड-डे मील की कुछ और तस्वीर भी भेजी है.
"Bihar Rajya Madhyan Bhojan Yojna Samiti Araria" नाम के एक फेसबुक पेज पर भी इसी तरह की एक फोटो मौजूद है जिसे इसी विद्यालय का बताया गया है.
हालांकि ऐसी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स जरूर हैं, जिसमें दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बेहतर होने का जिक्र है लेकिन इस वायरल फोटो का दिल्ली से कोई लेना देना नहीं.