फैक्ट चेक: पांच साल पुराने वीडियो के जरिए पानीपत में नकली ईवीएम पकड़े जाने का भ्रामक दावा वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि हरियाणा के पानीपत में नकली ईवीएम मशीनें पकड़ी गईं. वीडियो में एक कार में ईवीएम मशीन के बक्से रखे नजर आ रहे हैं. आसपास भीड़ इकट्ठा है और एक व्यक्ति कह रहा है कि यह लोकतंत्र की हत्या है.
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
वीडियो अभी का नहीं बल्कि मई 2019 का है. उस समय पानीपत के चुनाव अधिकारियों का कहना था कि यह नियमों के अनुसार रिजर्व में रखी गई ईवीएम थीं.