क्या क्रिकेटर्स विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और अभिनेता सनी देओल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का समर्थन कर रहे हैं? कुछ ऐसा ही दावा फेसबुक पेज 'आई सपोर्ट मोदी' की एक पोस्ट मैं किया गया है. जिसमें कहा गया है कि 'बीजेपी के संग हुए विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सनी देओल और गौतम गंभीर.'
इस पोस्ट में कुछ सेलेब्रिटीज ने भगवा रंग का गुलूबंद भी पहन रखा है. बीजेपी का चुनाव चिह्न भी दो तस्वीरों के पीछे देखा जा सकता है. चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां सेलिब्रिटीज को अपने साथ जोड़ने की कवायद शुरू कर देती हैं. ऐसा सेलेब्रिटीज़ के बड़ी संख्या में प्रशंसकों को जेहन में रख कर किया जाता है.
इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम ने इस दावे को भ्रामक पाया. इन चारों सेलेब्रिटीज़ में से कोई भी बीजेपी में शामिल नहीं हुआ है, हालांकि गौतम गंभीर और सनी देओल ने पार्टी के लिए चुनाव अभियान में जरूर हिस्सा लिया था.
'आई सपोर्ट मोदी' फेसबुक पेज की इस पोस्ट को ये रिपोर्ट लिखे जाने तक 11,000 से अधिक बार शेयर किया जा चुका है. शेयर करने वाले पेज को अठारह लाख से ज़्यादा लोग फॉलो करते है. कई यूजर्स इस पोस्ट के दावे को सच मानते हुए इसे 'अच्छी खबर' बता रहे हैं.
पहली तस्वीर में विराट कोहली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाते दिख रहे हैं. कोहली एक भगवा रंग का स्कार्फ पहने दिखाई दे रहे हैं.
जब हमने इस तस्वीर की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि यह तस्वीर दिसंबर 20, 2017 की है. उस समय विराट अपनी पत्नी अनुष्का के साथ अपनी शादी के रिसेप्शन का न्योता देने गए थे. रिवर्स सर्च से साफ हो गया कि असली तस्वीर में कोहली ने गले में कोई भगवा स्कार्फ नहीं पहन रखा है.
पोस्ट में सचिन तेंदुलकर की तस्वीर भी फोटोशॉप की गई है. तेंदुलकर की असल में वह तस्वीर अप्रैल 24, 2015 की है जब वो अपने परिवार सहित सिद्धिविनायक मंदिर गए थे अपना 42वां जन्मदिन मनाने. असली तस्वीर मंदिर की वेबसाइट पर देखी जा सकती है.
अभिनेता सनी देओल की स्कार्फ पहने तस्वीर जिसमें बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल बना हुआ है, असल में वर्ष 2014 की है. सनी तब बीजेपी प्रत्याशी सत्यपाल सिंह के लिए उत्तर प्रदेश के बागपत में प्रचार के लिए पहुंचे थे.
गौतम गंभीर की तस्वीर में उन्हें दो उंगलियों से जीत का निशान बनाते देखा जा सकता है. उनके पीछे बीजेपी का चुनाव चिह्न भी नजर आ रहा है. दरअसल ये तस्वीर 5 अप्रैल, 2014 की है. गंभीर तब लोकसभा चुनाव के लिए अमृतसर से बीजेपी प्रत्याशी अरुण जेटली के समर्थन में एक रोडशो हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे.
गंभीर के मैनेजर दिनेश चोपड़ा ने 'आजतक' से बात करते हुए पोस्ट में किए गए दावे को झूठा बताया. सनी देओल की PR टीम ने भी इस तरह के दावे का खंडन किया और इसे बेबुनियाद बताया.
हालांकि पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही हैं, जिनमें कयास लगाए जा रहे हैं कि देओल और गंभीर बीजेपी में शामिल हो सकते है. हालांकि इस पर औपचारिक तौर पर ना तो इन सेलेब्रिटीज और ना ही पार्टी की ओर से कोई बयान सामने आया है.