Advertisement

फैक्ट चेक: रेप पर मेनका गांधी का बयान बता सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही पोस्ट भ्रामक

सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ नेताओं के खिलाफ रेप के हालिया आरोपों के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद मेनका गांधी का एक विवादित बयान इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
मेनका गांधी ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी; अगर 2-4 रेप होते हैं तो क्या बुराई?
सच्चाई
मेनका गांधी ने असल में कहा था कि बीजेपी 11 करोड़ सदस्यों वाली दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, अगर 1-2 ऐसी घटनाएं हुई हैं तो आप कैसे पूरी पार्टी को दोषी ठहरा सकते हैं?
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ नेताओं के खिलाफ रेप के हालिया आरोपों के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद मेनका गांधी का एक विवादित बयान इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

एक सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “विश्व की सबसे बड़ी है बीजेपी, 2-4 बलात्कार कर भी दिए तो बुराई क्या?”

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी जांच में पाया कि जो बयान मेनका गांधी के नाम से बताया जा रहा है, वो भ्रामक है. एक बीजेपी नेता के खिलाफ रेप चार्ज पर असल में मेनका गांधी ने जो कहा था, उसे गलत तरीके से पेश किया गया.

Advertisement

वायरल फेसबुक पोस्ट को कौसर सैयद ने 23 सितंबर को शेयर किया था.

इस रिपोर्ट को लिखे जाने तक इस फेसबुक पोस्ट को 3100 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका था. ऐसा ही एक और बयान मेनका गांधी के नाम से अप्रैल 2018 में भी वायरल हुआ था.

कीवर्ड्स के आधार खंगालने पर 13 अप्रैल 2018 को प्रकाशित पत्रिका की ये रिपोर्ट सामने आई. इस रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के चंदौली में मेनका गांधी से जब कठुआ और उन्नाव की घटनाओं को लेकर पूछा गया था कि क्या इनसे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है? तो उनका जवाब था, बीजेपी 11 करोड़ सदस्यों वाली दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, अगर 1-2 ऐसी घटनाएं हुई हैं तो आप कैसे पूरी पार्टी को दोषी ठहरा सकते हैं?

मेनका गांधी के बयान को V6 News Telugu के यूट्यूब वीडियो पर सुना जा सकता है, जो 13 अप्रैल को अपलोड हुआ. आजतक की रिपोर्ट में मेनका गांधी के ऐसे ही बयान का हवाला है.  

Advertisement

ऐसे में ये निष्कर्ष निकलता है कि मेनका गांधी के असल बयान को वायरल पोस्ट में तोड़मरोड़ कर और गलत तरीके से पेश किया गया.

AFWA ने वायरल पोस्ट को लेकर मेनका गांधी के निजी सहायक आनंद चौधरी से संपर्क किया तो उन्होंने वायरल पोस्ट के फर्जी होने की पुष्टि की. चौधरी के मुताबिक मेनका गांधी ने कभी ऐसा बयान नहीं दिया.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement