महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी फर्जी खबरें आनी शुरू हो चुकी हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया गया है कि मुंबई के चांदीवली से कांग्रेस विधायक नसीम खान ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भरी सभा में मंच पर खड़ा एक व्यक्ति 'पाकिस्तान जिंदाबाद' बोल रहा है. व्यक्ति ये भी कह रहा है कि अगर नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह में हिम्मत है तो देशद्रोह का मुकदमा चलाकर दिखाए.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया की वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. नसीम खान ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर के संदर्भ में बोला था. वीडियो में से श्रीश्री रविशंकर वाला हिस्सा हटा दिया गया है.
Geetika Swami नाम की एक ट्विटर यूजर ने इस भ्रामक वीडियो को शेयर किया था. खबर लिखे जाने तक ट्वीट को 500 से भी ज्यादा लाइक और रीट्वीट मिल चुके हैं. Geetika Swami का ट्वीट अब डिलीट हो चुका है.
फेसबुक पर भी कुछ लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है.
पड़ताल में पता चला कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति मुंबई के चांदीवली से कांग्रेस विधायक नसीम खान ही हैं. वीडियो में एक जगह 'Mushaira Media' लिखा हुआ एक लोगो देखा जा सकता है. यूट्यूब पर हमने Mushaira Media सर्च किया तो इस नाम से एक यूट्यूब चैनल मिला.
यूट्यूब चैनल में खोजने पर हमें एक वीडियो मिला जिसमें वायरल वीडियो मौजूद था. ये वीडियो किसी साकीनाका मुशायरा का है, जिसे जून 2016 में अपलोड किया गया था. यूट्यूब वीडियो में 2.41.21 सेकेंड पर नसीम खान बोल रहे हैं-
'मैं पूछना चाहता हूं मोदी जी से की आज यमुना के किनारे दिल्ली में श्रीश्री रविशंकर ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया, वो राजनाथ सिंह की मौजूदगी में उनके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा चलेगा या नहीं. अगर हिम्मत है मोदी जी के अंदर, राजनाथ ने अगर अपनी मां का दूध पिया है तो देशद्रोह का मुकदमा चला कर दिखाएं.'
असली वीडियो देखकर ये बात स्पष्ट हो जाती कि नसीम खान ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' वाली बात श्रीश्री रविशंकर के एक बयान का जिक्र करते हुए कही थी. भ्रम फैलाने के लिए वीडियो से श्रीश्री रविशंकर वाला हिस्सा हटा दिया गया है.
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मार्च 2016 में दिल्ली में यमुना के तट पर आयोजित विश्व संस्कृति महोत्सव के दौरान श्रीश्री रविशंकर ने जय हिंद और पाकिस्तान जिंदाबाद का उद्घोष किया था. इसके बाद श्रीश्री ने मंशा स्पष्ट करते हुए कहा था कि जय हिंद और पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा एक साथ क्यों नहीं लगाया जा सकता? खबर के मुताबिक, इस दौरान मंच पर तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे.
कांग्रेस के एक प्रवक्ता सचिन सावंत ने भी एक ट्वीट के जरिए असली वीडियो दिखाकर इस भ्रामक पोस्ट का खंडन किया है.