शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक की वजह से नया मोड़ आ गया. अब सोशल मीडिया पर उनकी एक ऐसी फोटो वायरल होने लगी है जिसके जरिए कहा जा रहा है कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि पहले कबाड़ का धंधा करने वाले नवाब मलिक अब अरबपति कैसे बन गए. जो तस्वीर वायरल हो रही है उसको देखने से ऐसा लगता है कि नवाब मलिक किसी रद्दी की दुकान पर तराजू पकड़े खड़े हुए हैं.
एक ट्विटर यूजर ने फोटो के साथ लिखा है "यह #NCP नेता नवाब मलिक है जो पहले भंगार खरीदने बेचने का काम करता था. यह आज अरबपति है. यह कैसे संभव हुआ, यह खोज का विषय है."
दरअसल नवाब मलिक, आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर समीर वानखेड़े और उनके परिवार पर कई आरोप लगा चुके हैं. पलटवार करते हुए समीर वानखेड़े के पिता ने कहा था कि भंगार का धंधा करने वाले नवाब मलिक करोड़पति कैसे बन गए? इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.
क्या है तस्वीर की सच्चाई?
इंडिया टुडे ने अपनी पड़ताल में पाया कि जिस तस्वीर में नवाब मलिक रद्दी की दुकान पर खड़े दिख रहे हैं वो फर्जी है. एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से एक रद्दी का व्यापार करने वाले के चेहरे पर नवाब मलिक का चेहरा चिपका दिया गया है. हमें असली तस्वीर "ह्यूमन्स ऑफ इंडिया" नाम की एक वेबसाइट पर मिली. मूल तस्वीर मुंबई के एक रद्दी वाले पर लिखे गए आर्टिकल में इस्तेमाल हुई थी.
क्या है नवाब मलिक और भंगार का कनेक्शन?
इसको लेकर हाल ही में "बीबीसी" ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी. रिपोर्ट के अनुसार, नवाब मलिक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. अच्छी खेती बाड़ी और कारोबार के चलते उनका परिवार आर्थिक रूप से संपन्न था. बाद में नवाब के पिता मुंबई में व्यापार करने लगे. उनके पास एक होटल था और इसके अलावा कबाड़ के कारोबार के साथ कुछ और छोटे-मोटे धंधे थे.
जब नवाब मालिक को कबाड़/ भंगार के धंधे से जोड़ा गया तो उनका कहना था "हां, मैं कबाड़ीवाला हूं. मेरे पिता मुंबई में कपड़े और कबाड़ का कारोबार करते थे. विधायक बनने तक मैंने भी कबाड़ का कारोबार भी किया. मेरा परिवार अब भी करता है. मुझे इस पर गर्व है." नवाब मलिक का राजनीतिक सफर बीबीसी के इस लेख में विस्तार से बताया गया है. नवाब मलिक के भंगार वाले होने को लेकर "डेक्कन हेराल्ड" में भी एक खबर छपी थी.
'करोड़पति' नवाब मलिक?
कुछ दिनों पहले बीजेपी के एक नेता मोहित कंबोज ने नवाब मलिक पर आरोप लगाया था कि उनके बेटे ने एक मकोका आरोपी से 4.25 करोड़ के दो फ्लैट खरीदे थे जिनकी मार्केट वैल्यू 15 करोड़ थी. कंबोज ने यह भी कहा है कि नवाब मलिक के पास 3000 करोड़ की संपत्ति है. इन्हीं सब के चलते यह कहा जा रहा है कि कबाड़ का कारोबार करने वाले नवाब मलिक अरबपति कैसे बन गए.
कुल मिलाकर निष्कर्ष ये निकलता है कि जिस तस्वीर के जरिए नवाब मलिक को भंगार के व्यापार से जोड़ा जा रहा है वो फर्जी है. हालांकि, नवाब मलिक खुद मान चुके हैं कि वो कबाड़ का कारोबार करते थे. संपत्ति को लेकर नवाब मलिक पर लगे आरोप पर पुख्ता तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है.