Advertisement

फैक्ट चेक: न बाबर आजम महाकाल मंदिर पहुंचे, न रिजवान कार दुर्घटना में हुए घायल; वायरल वीडियो एडिटेड

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इन दिनों विश्व कप खेलने के लिए भारत पहुंची हुई हैं. इस बीच पाक खिलाड़ियों को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं जिनमें कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. हमने जब इसकी पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और निकली.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान महाकाल मंदिर पहुंचे. हैदराबाद में मोहम्मद रिजवान कार हादसे में बुरी तरह घायल हो गए.
सच्चाई
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की महाकाल मंदिर वाली तस्वीरें एडिटेड हैं. साथ ही ये दावा भी झूठा है कि रिजवान का हैदराबाद में एक्सीडेंट हो गया.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

इस साल विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव सहित कई अन्य भारतीय क्रिकेटर उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए कहा जा रहा है कि वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम और विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान ने भी उज्जैन जाकर बाबा महाकाल के दर्शन किए.

वीडियो में एक फोटो दिखाई देती है जिसमें बाबर और रिजवान को महाकाल मंदिर के गर्भगृह में देखा जा सकता है. दोनों पाकिस्तानी क्रिकेटर भगवा वस्त्र ओढ़े बाबा महाकाल के आगे हाथ जोड़े दिखाई देते हैं. वीडियो में बाबर की एक अन्य फोटो भी है जिसमें वो माथे पर चंदन लगाए और गले में रुद्राक्ष की माला डाले नजर आ रहे हैं.

Advertisement

इसके अलावा वीडियो के दूसरे हिस्से में ये दावा भी है कि हैदराबाद में मोहम्मद रिजवान कार एक्सीडेंट में घायल हो गए और अब उनकी हालत नाजुक है. इससे जोड़ते हुए वीडियो में एक दुर्घटनाग्रस्त कार की फोटो दिखाई गई है. साथ ही वायरल वीडियो में रिजवान को अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए दिखाती एक फोटो भी मौजूद है.

ये वीडियो फेसबुक पर काफी वायरल है. वायरल पोस्ट का आर्कइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

‘आजतक फैक्ट चेक’ ने पाया कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की महाकाल मंदिर के दर्शन वाली तस्वीरें एडिटेड हैं. साथ ही ये दावा भी झूठा है कि रिजवान का हैदराबाद में कार एक्सीडेंट हो गया.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमने कीवर्ड सर्च की मदद से पता लगाने की कोशिश की कि क्या बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने महाकाल मंदिर के दर्शन किये हैं. लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली. अगर ऐसा हुआ होता तो ये एक बड़ी खबर बनती और हर तरफ इसकी चर्चा होती.

Advertisement

वीडियो में दिखाई गई बाबर-रिजवान की फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें असली फोटो मिल गई. इसमें भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और स्पिनर कुलदीप यादव को  महाकाल के गर्भगृह में देखा जा सकता है. दोनों क्रिकेटर इसी साल जनवरी में महाकाल मंदिर गए थे.

जिस फोटो में बाबर आजम रुद्राक्ष की माला पहने दिख रहे हैं वो भी फर्जी है. मूल तस्वीर भारतीय गेंदबाज उमेश यादव की है, जो मार्च 2023 में महाकाल मंदिर पहुंचे थे.

 

इस बारे में भी हमें कोई खबर मिली कि मोहम्मद रिजवान का एक्सीडेंट हो गया है. वीडियो में रिजवान की अस्पताल वाली जिस फोटो का इस्तेमाल किया गया है ,वो लगभग दो साल पुरानी है. नवंबर 2021 में दुबई में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान रिजवान को सीने में इन्फैक्शन हो गया था. उन्हें दो दिन आईसीयू में भर्ती होना पड़ा था. ये फोटो उसी वक्त की है.

इस झूठे दावे को सहारा देने के लिए जिस दुर्घटनाग्रस्त कार की फोटो को दिखाया गया है, वो जुलाई 2023 की अहमदाबाद  की है. अहमदाबाद में तेज रफ्तार में आ रही इस कार से कुचलकर नौ लोगों की मौत हो गई थी. तब ये मामला काफी चर्चा में रहा था.

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement