नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर हुए प्लेन क्रैश में 18 लोगों की मौत हो गई है. और अब इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है. इसमें एक हवाई जहाज को आसमान में उड़ते हुए देखा जा सकता है. तभी अचानक ये हवाई जहाज पलट जाता है और तेजी से नीचे आता दिखता है.
कई लोग दावा कर रहे हैं कि ये 24 जुलाई को नेपाल में हुए विमान हादसे का वीडियो है. इस दावे के साथ ये वीडियो एक्स ,फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. ऐसे ही एक वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो हालिया काठमांडू एयरपोर्ट क्रैश का नहीं बल्कि जनवरी 2023 में नेपाल के पोखरा में हुए विमान हादसे का है.
ये वीडियो जनवरी 2023 में छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स में इस्तेमाल किया गया था. येती एयरलाइंस का ये विमान 15 जनवरी, 2023 को क्रैश हुआ था. इस हादसे में विमान में बैठे 72 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें से पांच भारतीय थे. ये विमान, काठमांडू से पोखरा जा रहा था.
24 जुलाई को जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वो सौर्य एयरलाइंस का था. बताया जा रहा है ये क्रैश काठमांडू एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान हुआ. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसे नीचे देखा जा सकता है.
साफ है, वायरल वीडियो नेपाल के हालिया प्लेन क्रैश का नहीं बल्कि डेढ़ साल पुराना है.