Advertisement

फैक्ट चेक: कानपुर के खेत में दबा मिला नवजात, वीडियो मोरक्को भूकंप का बताकर हुआ वायरल​​​​​​​

मोरक्को में आए भयानक भूकंप के चलते अब तक दो हजार से भी ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर मिट्टी में दबे एक नवजात शिशु को बाहर निकालते शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो मोरक्को का है जहां हालिया भूकंप के बाद एक नवजात शिशु मलबे में दबा मिला. 
सच्चाई
ये उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात का वीडियो है जहां हाल ही में कुछ ग्रामीणों को एक नवजात शिशु खेत में दबा मिला था. 
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली ,
  • 11 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

मोरक्को में आठ सितंबर, 2023 को आए भयानक भूकंप के चलते अब तक दो हजार से भी ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

इसी बीच सोशल मीडिया पर मिट्टी में दबे एक नवजात शिशु को बाहर निकालते शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि ये मोरक्को का दृश्य है जहां हाल ही में आए भूकंप के बाद एक नवजात शिशु को मलबे से बाहर निकाला गया.  

Advertisement

ऐसे ही कुछ पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.

'टीवी9 भारतवर्ष' ने भी इस वीडियो को मोरक्को का बताकर खबर चलाई है. 

'आजतक फैक्ट चेक' ने पाया कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर का है, न कि मोरक्को का. ये बच्चा नौ सितंबर, 2023 को कानपुर के एक गांव के खेत में मिला था.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमने देखा कि वीडियो पर प्रतिक्रिया देने वाले बहुत सारे लोग कह रहे हैं कि ये घटना कानपुर की है. हमें कुछ ऐसे ट्वीट्स भी मिले जिनमें लोगों ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि किसी महिला ने इस बच्चे को लोकलाज के डर से छोड़ दिया था. ऐसे कई ट्वीट्स में कानपुर पुलिस को टैग किया गया है. 

ऐसे ही एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कानपुर देहात पुलिस ने क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर के बयान का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो बताते हैं कि ये बच्चा पुलंदर, मूसानगर के निवासी राजेश और रेशमा को मिला था. बच्चा स्वस्थ और डॉक्टरों की देखरेख में है. इस मामले में गांव के प्रधान की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

थोड़ी और खोजबीन करने पर हमें इस घटना से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं. 'आजतक' की रिपोर्ट के मुताबिक नौ सितंबर को पुलंदर गांव के कुछ लोगों को एक खेत में बच्चे के रोने की आवाज आई. जब उन्होंने पास जाकर देखा तो पाया कि एक नवजात शिशु वहां मिट्टी में दबा हुआ था. उसके शरीर पर मिट्टी चिपकी थी और हल्के-हल्के घाव थे. वो उसे अस्पताल ले गए और इस बारे में पुलिस को सूचना दी.

'दैनिक भास्कर' की खबर के मुताबिक मिट्टी में दबे होने के चलते बच्चे की सांस नली में मिट्टी चली गई थी. इस वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इस मामले में कानपुर देहात की पुलिस ऐसी महिलाओं की तलाश कर रही है जिन्होंने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया हो. 

हमने इस बारे में पुख्ता जानकारी पाने के लिए भोगिनीपुर के सीओ रविकांत गोंड से बातचीत की. उन्होंने भी हमें यही बताया कि वीडियो में दिख रही घटना कानपुर देहात की ही है और फिलहाल इस बच्चे को जमीन में गाड़ने वालों की तलाश जारी है.

कानपुर के कुछ पत्रकारों ने भी 'आजतक' से बातचीत में इस बात की पुष्टि की. मोरक्को के भूकंप की घटना से संबंधित कुछ तस्वीरें और वीडियो यहां देखे जा सकते हैं.

Advertisement

जाहिर है, कानपुर देहात में जमीन के नीचे बच्चा मिलने की एक घटना को मोरक्को के हालिया भूकंप के संदर्भ में पेश किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement