यूपी के संतकबीरनगर की रहने वाली भोजपुरी यूट्यूबर मालती चौहान की संदिग्ध मौत को अब तकरीबन एक महीना हो चुका है. उनके पिता ने मालती की मौत को हत्या का नाम देते हुए इसका आरोप उनके पति विष्णु राज और कुछ अन्य लोगों पर लगाया है. और अब, इसी संदर्भ में एक वीडियो शेयर करते हुए लोग कह रहे हैं कि विष्णु राज ने आत्महत्या कर ली है.
इस वीडियो में आपाधापी का माहौल नजर आ रहा है. कई एंबुलेंस आते-जाते दिख रही हैं. और किसी बस्ती में इकट्ठा सैकड़ों लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. विष्णु राज की एक फोटो भी दिख रही है, जिस पर माला चढ़ी हुई है. बीच-बीच में मालती के साथ विष्णु की तस्वीरें और वीडियो भी दिखते हैं.
फेसबुक पर ये वीडियो काफी वायरल है.
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि विष्णु राज के खुदकुशी करने का दावा पूरी तरह बेबुनियाद है. उनके ससुर दीप चंद्र और संतकबीरनगर पुलिस- दोनों ने 'आजतक' से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने इस बारे में जानकारी के लिए सबसे पहले संतकबीरनगर के धनघटा इलाके के सीओ बृजेश सिंह से बात की. उन्होंने हमें बताया, “विष्णु वर्तमान में जेल में है और उसके मरने की बात में कोई सच्चाई नहीं है. इस मामले की जांच चल रही है. अगर उसके साथ इस किस्म की कोई अनहोनी हुई होती तो ये एक बड़ी खबर होती.”
विष्णु के ससुर यानी उनकी दिवंगत पत्नी मालती के पिता दीप चंद्र ने भी हमें यही बताया.
कर्नाटक और प्रयागराज के पुराने वीडियो जोड़कर बना है ये वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में किसी अस्पताल के बेड पर कोई व्यक्ति बेजान-सा पड़ा दिखता है, जिसके शरीर पर कुछ नर्स और हॉस्पिटल के अन्य लोग चादर डाल रहे हैं. रिवर्स सर्च के जरिये हमें पता लगा कि ये प्रयागराज के 'अभिजीत स्किल सेंटर' नाम के एक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का करीब दो साल पुराना वीडियो है.
इस सेंटर में कॉल करने पर जानकारी मिली कि यहां 'दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना' के तहत स्टूडेंट्स को हॉस्पिटल असिस्टेंट की ट्रेनिंग दी जाती है. इसी के तहत एक दिन स्टूडेंट्स को बताया जा रहा था कि अगर किसी दिन किसी मरीज की अचानक जान चली जाए, तो वो क्या करें. ये वीडियो उसी ट्रेनिंग से संबंधित है जिसमें बिस्तर पर लेटा दिख रहा युवक मरने की एक्टिंग कर रहा था.
इसी तरह, वायरल वीडियो के कुछ हिस्सों में एम्बुलेंस, एक अस्पताल और किसी सड़क पर इकट्ठा भीड़ दिखती है. ये दृश्य कर्नाटक की न्यूज वेबसाइट 'UDAYAVANI' की 2020 की एक वीडियो रिपोर्ट से लिए गए हैं.
दरअसल उस वक्त दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित 40 दिन के एक बच्चे को इलाज के लिए मैंगलोर से बैंगलुरु ले जाया गया था. चूंकि एम्बुलेंस के रूट में पड़ने वाले इलाकों के लोगों को इसके बारे में पहले से जानकारी थी इसलिए वो किनारे पर खड़े थे ताकि एम्बुलेंस आसानी से निकल सके.
देसी रील्स बनाकर हुई थीं मशहूर
खबरों के मुताबिक 23 नवंबर को मालती चौहान का शव उनके घर में फंदे से लटकता मिला था. पिछले कुछ समय से उनका अपने पति विष्णु के साथ विवाद चल रहा था. मालती देसी स्टाइल में वीडियो और रील्स बनाकर मशहूर हुई थीं. उनके पिता दीपचंद्र ने उनके ससुरालवालों पर दहेज मांगने और हत्या करने का आरोप लगाया है.
साफ है, पुरानी घटनाओं के वीडियोज के जरिये यूट्यूबर मालती चौहान के पति के मरने की बात कही जा रही है.
(इनपुट: आलमगीर)