Advertisement

फैक्ट चेक: नितिन गडकरी ने नहीं की राहुल गांधी की तारीफ, एडिटेड है ये वीडियो  

एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी नेता और केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तारीफ की और उन्हें एक बड़ी शख्सियत बताया. जबकि हकीकत ये है कि ये वीडियो एडिटेड है. नितिन गडकरी ने ऐसा कुछ नहीं कहा. उनके एक इंटरव्यू के दो अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर फर्जी वीडियो बनाया गया है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि नितिन गडकरी ने राहुल गांधी की तारीफ की और उन्हें बहुत बड़ा व्यक्ति बताया.
सच्चाई
ये वीडियो एडिटेड है. नितिन गडकरी ने ऐसा कुछ नहीं कहा. उनके एक इंटरव्यू के दो अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर फर्जी वीडियो बनाया गया है.
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बीजेपी नेता और केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तारीफ की और उन्हें एक बड़ी शख्सियत बताया.

वायरल वीडियो किसी इंटरव्यू का लग रहा है. वीडियो में पत्रकार, नितिन गडकरी से सवाल करती हैं, “आप राहुल गांधी को किस तरह से देखते हैं?” इसके बाद गडकरी ये बोलते नजर आते हैं कि, “दूर से मैं जिन्हें छोटा समझ रहा था, उनके नजदीक जाकर मुझे पता चला कि वो बहुत बड़े हैं।”

Advertisement

वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “जननायक ऐसे ही होते हैं जिन्हें दुश्मन भी कम नहीं आंक सकते।” ऐसी ही एक एक्स पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि नितिन गडकरी का ये वीडियो एडिटेड है. इंटरव्यू के मूल वीडियो के दो अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर वायरल वीडियो को बनाया गया है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता चला कि नितिन गडकरी ने ये इंटरव्यू बीबीसी को दिया था. बीबीसी हिंदी  के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 10 अक्टूबर, 2024 को पूरा इंटरव्यू अपलोड किया गया था.

इस वीडियो के 26 मिनट 57 सेकंड पर पत्रकार रूपा झा, गडकरी से सवाल करती हैं, “आप राहुल गांधी को किस तरह से देखते हैं?” इसके जवाब में गडकरी कहते हैं, “मैं सबको अच्छे तरीके से देखता हूं.” पत्रकार फिर पूछती हैं कि आपकी उनके (राहुल गांधी) के बारे में क्या राय है. गडकरी जवाब देते हैं, “मेरी सबके बारे में यही राय है. आपको मालूम नहीं होगा कम्युनिस्ट पार्टी के पॉलिट ब्यूरो एबी बर्धन नागपुर के थे. मैंने उन्हें बचपन से देखा. मेरे लिए वो आइकॉन थे. किसान संगठन में शरद जोशी थे. उनसे मुझे बहुत सीखने को मिला. मैं उन्हें मानता हूं…..”

Advertisement

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि गडकरी ने पत्रकार के सवाल के जवाब में ऐसा कुछ नहीं बोला जो वायरल वीडियो में दिखाया गया है. इस इंटरव्यू के आखिर में 27 मिनट 48 सेकंड पर गडकरी कहते हैं, “एक चीज कहकर मैं अपनी बात खत्म करूंगा. दिल्ली में आने के बाद मैंने एक बात का अनुभव किया. मैं अलग-अलग प्रकार के लोगों से मिला. क्रिकेटर्स, फिल्म ऐक्टर्स, बिल गेट्स से लेकर दुनियाभर के लोगों से मिला. तो मैंने एक बात देखी कि जिन लोगों को मैं दूर से बहुत बड़ा समझ रहा था, उनके नजदीक जाने के बाद मुझे पता चला कि वे छोटे हैं. और दूर से जिन्हें मैं छोटा समझ रहा था, उनके नजदीक जाकर मुझे पता चला कि वो बहुत बड़े हैं.” 

गौर करने वाली बात ये है कि ऊपर बोल्ड में दिख रही लाइन को काटकर वायरल वीडियो में पत्रकार के सवाल के बाद जोड़ दिया गया है.

साफ है कि नितिन गडकरी के मूल इंटरव्यू के वीडियो में कांट-छांट करके इस तरह से बनाया गया है जिससे ऐसा लगे कि गडकरी ने राहुल गांधी की तारीफ की.

रिपोर्ट: अभिषेक पाठक

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement