Advertisement

फैक्ट चेक: नितिन गडकरी ने नहीं कही स्थानीय लोगों के लिए टोल टैक्स फ्री करने की बात, ये है असल कहानी

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि नितिन गडकरी का ये वीडियो 2022 का है. संसद में दिए अपने भाषण में गडकरी ने ये नहीं कहा था घर से 60 किलोमीटर के अंदर पड़ने वाले टोल प्लाजा पर टोल नहीं देना पड़ेगा. 

आजतक फैक्ट चेक

दावा
नितिन गडकरी ने कहा कि अगर किसी के घर से 60 किलोमीटर के दायरे में टोल प्लाजा है, तो उसे टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा.
सच्चाई
नितिन गडकरी का ये वीडियो 2022 का है. इसमें उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो टोल प्लाजा के बीच की दूरी 60 किलोमीटर से ज्यादा होनी चाहिए.
सत्यम तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

सोशल मीडिया पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि अब से टोल प्लाजा से 60 किलोमीटर के भीतर रहने वाले लोगों को टोल का पैसा नहीं देना होगा. वे आधार कार्ड दिखा कर टोल क्रॉस कर सकेंगे.

 

 

वायरल वीडियो में नितिन गडकरी कहते सुने जा सकते हैं, “अगर आधार कार्ड है और अगर वहां पर टोल है तो आधार कार्ड को देखकर उसे तुरंत पास इश्यू किया जाए. मैं इस सजेशन को मान्य करता हूं. जहां पर भी ऐसे टोल्स बने हैं और वहां के स्थानीय लोगों को अड़चन आती है तो आधार कार्ड को लेकर पास बनाकर देंगे.”

Advertisement

गड़करी आगे कहते हैं, “दूसरा ये है कि 60 किलोमीटर्स के बीच में टोल नहीं आता है, लेकिन यह कुछ जगहों पर चालू है. मैं आज सदन को विश्वास दिलाता हूं कि यह गलत काम हो रहा है, इल्लीगल है. मैं आपको बता रहा हूं कि तीन महीने के अंदर 60 किलोमीटर के अंदर एक ही टोल नाका होगा और यदि दूसरा होगा तो वह बंद किया जाएगा.”

गडकरी के इसी वीडियो को शेयर करके लोग दावा कर रहे हैं कि अब से स्थानीय लोगों का टैक्स नहीं लगेगा. वायरल वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “आपके घर से 60 किमी के भीतर किसी भी टोल बूथ पर कोई टोल शुल्क देय नहीं है। इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड से गुजरना होगा। @nitin_gadkari ने कहा यह केंद्र सरकार का आदेश है।”

Advertisement

 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि नितिन गडकरी का ये वीडियो 2022 का है. संसद में दिए अपने भाषण में गडकरी ने ये नहीं कहा था घर से 60 किलोमीटर के अंदर पड़ने वाले टोल प्लाजा पर टोल नहीं देना पड़ेगा. 

 

कैसे पता चली सच्चाई?

 

कीवर्ड सर्च करने पर हमें नितिन गडकरी का 60 किलोमीटर पर टोल प्लाजा से जुड़ा बयान मार्च 2022 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिला. मनी कंट्रोल की 22 मार्च 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, गडकरी ने कहा था कि अगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 60 किलोमीटर की दूरी से पहले कोई टोल प्लाजा पड़ता है तो उसे बंद कर दिया जाएगा. वायरल वीडियो में भी गडकरी को यही कहते हुए सुना जा सकता है.

यानी गडकरी ने घर से 60 किलोमीटर की दूरी नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो टोल प्लाजा के बीच 60 किलोमीटर की दूरी की बात कही थी. यही बात एनएचएआई की वेबसाइट पर भी बताई गई है कि दो टोल बूथ के बीच की दूरी 60 किलोमीटर से ज्यादा होनी चाहिए.

इसके बाद हमें नितिन गडकरी का पूरा वीडियो दूरदर्शन के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला. इसे यहां 22 मार्च 2022 को अपलोड किया गया था. वायरल वीडियो वाला बयान 21:30 के मार्क पर सुना जा सकता है.

Advertisement

 

इसमें गडकरी ने कहा था कि टोल प्लाजा के पास रहने वालों को आधार कार्ड के जरिये पास प्रदान किया जाएगा. एबीपी न्यूज की 22 मार्च 2022 की एक रिपोर्ट में भी गडकरी के इस बयान का जिक्र किया गया है. 

 

इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने टोल प्लाजा पर मिलने वाली छूट का ब्यौरा देखा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार, अगर कोई शख्स टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की दूरी पर रहता है तो वो उचित कागजात के जरिये टोल टैक्स में मिलने वाली छूट का फायदा ले सकता है.

जाहिर है, नितिन गडकरी के दो साल पुराने बयान को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. गडकरी ने ये नहीं कहा था कि घर से 60 किलोमीटर तक पड़ने वाले टोल प्लाजा पर टोल नहीं देना होगा.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement