Advertisement

फैक्ट चेक: दिल्ली हिंसा ने नहीं, बस हादसे ने छीना है इन बच्चों से परिवार

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट में जिस हादसे में परिवार खत्म होने की बात हो रही है वह राजस्थान के बूंदी जिले की घटना है. यहां बुधवार (26 फरवरी) को करीब 29 लोगों से भरी मिनी बस पुलिया से नीचे नदी में गिर गई थी.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दिल्ली हिंसा में इन बच्चों के पूरे परिवार की हुई मौत
सच्चाई
वायरल पोस्ट में नजर आ रहे बच्चों के परिवारों की मौत राजस्थान के बूंदी में हुई बस दुर्घटना में हुई है.
अमनप्रीत कौर
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

दिल्ली के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जा रही है. पोस्ट में एक अखबार में छपी खबर का कुछ हिस्सा है जिसमें हादसे में मरने वालों और परिवारों में बचे बच्चों के बारे में खबर दी गई है. इस पोस्ट के जरिए ऐसा दर्शाने की कोशिश की जा रही है कि इन बच्चों के परिवारवाले दिल्ली में हुई हिंसा में मारे गए हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट में जिस हादसे में परिवार खत्म होने की बात हो रही है वह राजस्थान के बूंदी जिले की घटना है. यहां बुधवार (26 फरवरी) को करीब 29 लोगों से भरी मिनी बस पुलिया से नीचे नदी में गिर गई थी.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

फेसबुक पेज "I Support Modi Ji and BJP" ने अखबार में छपी खबर की तस्वीर पोस्ट की. इसमें खबर की हेडिंग दी गई है- 'हादसे ने छीन ली खुशियां, तीन परिवारों में सिर्फ बच्चे ही बचे'. पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है: "मरने वाले सभी हिंदू हैं, लेकिन अगर प्रबुद्ध वर्ग की मानें तो दंगे हिंदुओं ने किए हैं. #AntiHinduRiots"

वायरल पोस्ट के साथ किए जा रहे दावे का सच जानने के लिए हमने इसमें नजर आ रही हेडिंग को इंटरनेट पर सर्च किया. हमें दैनिक भास्कर अखबार में छपी खबर मिली.

Advertisement

खबर के अनुसार बुधवार 26 फरवरी को राजस्थान के बूंदी जिले के पापड़ी गांव के पास सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर करीब 29 लोगों से भरी एक मिनी बस पुलिया से मेज नदी में गिर गई. इस हादसे में 24 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

वायरल हो रही खबर, दैनिक भास्कर अखबार में "लाशों का तट" शीर्षक से छपी इसी खबर का हिस्सा है.

हमें इस घटना से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं.

पड़ताल में साफ हुआ कि वायरल हो रही पोस्ट का दिल्ली हिंसा से कोई लेना देना नहीं है. यह खबर राजस्थान के बूंदी में बस नदी में गिरने की घटना से संबंधित है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement