Advertisement

फैक्ट चेक: क्या कश्मीर में प्रतिबंधों के चलते बेटे को दफना नहीं सका 90 वर्षीय पिता?

सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि कश्मीर में जारी प्रतिबंधों के चलते एक 90 साल का बूढ़ा पिता दो दिन से अपने बेटे का शव दफना नहीं पा रहा है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कश्मीर में जारी प्रतिबंधों के चलते एक 90 वर्षीय पिता अपने बेटे का शव दो दिन से दफना नहीं पा रहा है.
सच्चाई
यह वीडियो कश्मीर का नहीं, सीरिया का है.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि कश्मीर में जारी प्रतिबंधों के चलते एक 90 साल का बूढ़ा पिता दो दिन से अपने बेटे का शव दफना नहीं पा रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बूढ़ा आदमी एक शव पर से धूल झाड़ रहा है और किसी से बात कर रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में उदासी भरा संगीत चल रहा है. 

Advertisement

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वायरल हो रहा वीडियो उत्तर-पश्चिमी सीरिया के इदलिब प्रांत का है.  

AFWA की पड़ताल

फेसबुक यूजर Farhan Uddin Owaisi ने यह वीडियो 3 सितंबर, 2019 को शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'कश्मीर के अंदर 90 वर्ष के बूढ़े पिता अपने बेटे के शरीर को 2 दिन से दफन नहीं कर पा रहे हैं ये कहां का इंसाफ है साहेब #कश्मीर और #कश्मीरियो के साथ'.

स्टोरी लिखे जाने तक यह वीडियो 8,200 बार शेयर हुआ है और एक लाख लोग इसे देख चुके हैं. यही पोस्ट ट्विटर पर भी वायरल है.

इस फेसबुक पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने ध्यान दिलाया कि यह पोस्ट भ्रामक है और वीडियो सीरिया का है. AFWA ने गूगल पर रिवर्स सर्च किया तो पाया कि वायरल हो रहा वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है जो कि 27 अगस्त, 2019 को अपलोड किया गया है.

Advertisement

इस वीडियो के विवरण में लिखा गया है, 'उत्तर-पश्चिमी सीरिया में इदलिब के Kafranbel शहर का एक 90 साल का पिता रशियन एयरस्ट्राइक के बाद अपने दूसरे बेटे को अंतिम विदाई देते हुए.'  

संबंधित की-वर्ड की मदद से हमने पाया कि वायरल वीडियो से मिलते-जुलते कुछ फोटो भी ट्विटर पर एक ​ट्वीट में मौजूद हैं. इस ट्वीट के मुताबिक, इस बूढ़े आदमी का नाम Konbor Albayosh है और उसका बेटा सीरिया के Kafranbel शहर में हुई बमबारी में मारा गया.

इन तस्वीरों को रिवर्स सर्च करने पर हमें अरबी भाषा में कुछ मीडिया रिपोर्ट मिलीं जो इन तस्वीरों से जुड़ी हैं. इन रिपोर्ट्स में भी यही सूचना है कि सीरिया में हुई बमबारी में एक बूढ़े आदमी ने अपना तीसरा बेटा खो दिया.

सीरिया सिविल डिफेंस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी ​ट्वीट करके इस घटना की सूचना दी गई थी. इस ट्वीट के मुताबिक, बमबारी की यह घटना 27 अगस्त, 2019 को घटी थी.

सीरिया में चल रहे सिविल वॉर को लेकर मीडिया में तमाम खबरें छपती रही हैं. हाल ही में छपी अलजजीरा की एक रिपोर्ट कहती है कि रूस समर्थित सैनिक बल हाल में इदलिब में हुए तमाम लोगों की हत्या के जिम्मेदार हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक, 'इदलिब प्रांत पर कब्जे के लिए सीरियाई और रूसी विमानों द्वारा किए गए हवाई हमलों में मारे गए नागरिकों में बच्चों की संख्या बढ़ रही है.'

इन तथ्यों से स्पष्ट पता चलता है कि वायरल हो रहा वीडियो सीरिया का है जिसे कश्मीर के नाम पर वायरल कराया गया है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement