Advertisement

फैक्ट चेक: मथुरा के जय गुरुदेव आश्रम में उमड़ी भीड़ की तस्वीर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की बताकर वायरल

गुजरात और हिमाचल से कांग्रेस के लिए खुशी और गम की मिली-जुली खबरों के बीच राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत राजस्थान के कोटा शहर पहुंचे. इस दौरान सोशल मीडिया पर पर एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है, जिसके साथ कहा जा रहा है वो राजस्थान में इस यात्रा का स्वागत करने वाली भीड़ की तस्वीर है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये फोटो राजस्थान के झालावाड़ की है जहां कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के स्वागत में भारी भीड़ उमड़ी.
सच्चाई
ये तस्वीर कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जुड़ी नहीं है. ये तस्वीर मथुरा में जय गुरुदेव के आश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ली गई थी.
सुमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

आठ दिसंबर को गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए. गुजरात में जहां कांग्रेस पार्टी बुरी तरह से हार गई तो वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी को पीछे छोड़ दिया. कांग्रेस के लिए खुशी और गम की इन मिली-जुली खबरों के बीच पार्टी नेता राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत राजस्थान के कोटा शहर पहुंचे.   

Advertisement

इसी बीच सोशल मीडिया पर पर एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है जिसके साथ कहा जा रहा है वो राजस्थान में इस यात्रा का स्वागत करने वाली भीड़ की तस्वीर है.   

दो तस्वीरों के इस कोलाज में किसी खुली जगह पर भारी भीड़ दिखाई दे रही है.   

एक फेसबुक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “राजस्थान के झालावाड़ जिले के चंवली में हिंदुस्तान के भविष्य श्री राहुल गांधी जी के स्वागत में उमड़ा विशाल जनसमूह.    

नफरत मिटाकर प्रेम और भाईचारा युक्त एक बेहतर हिंदुस्तान बनाने की इस लड़ाई में पूरा राजस्थान श्री राहुल गांधी जी के साथ है.”   

   

फेसबुक के अलावा ट्विटर पर भी ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है और इसे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के स्वागत में उमड़ी भीड़ कहा जा रहा है.  इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि  भीड़ की ये फोटो राजस्थान में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से संबंधित नहीं है. ये तस्वीर यूपी के मथुरा में जय गुरुदेव के आश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम की है.     

कैसे पता लगाई सच्चाई?   

कीवर्ड सर्च के जरिए हमें पता चला कि  कांग्रेस की  ‘भारत जोड़ो यात्रा’ चार दिसंबर को मध्य प्रदेश से राजस्थान के झालावाड़ जिले में पहुंची थी. और छह दिसंबर तक ये यात्रा वहां से कोटा पहुंची.  हमें किसी भी मीडिया रिपोर्ट में इस यात्रा के स्वागत में उमड़ी इतनी भारी भीड़ की कोई तस्वीर नहीं मिली.   

कांग्रेस पार्टी के किसी आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से  भी ऐसी तस्वीरों को शेयर किया गया. 

जब हमने वायरल तस्वीरों को रिवर्स सर्च किया तो ये हमें फेसबुक पर मिलीं. एक फेसबुक यूजर ने इन तस्वीरों को तीन दिसंबर, 2022 को शेयर करते हुए लिखा था कि ये मथुरा स्थित जय गुरुदेव के आश्रम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ है. यानी ये तस्वीरें राजस्थान में कांग्रेस की यात्रा की एंट्री से पहले की हैं .   

इसके अलावा फेसबुक पर कई और यूजर्स ने भी इन तस्वीरों को जय गुरुदेव के आश्रम में उनके भक्तों की भीड़ बताते हुए शेयर किया है. ऐसे पोस्ट्स यहां देखे जा सकते हैं.   

Advertisement

जब हमने मथुरा स्थित जय गुरुदेव के आश्रम में संपर्क किया तो वहां मौजूद प्रबंधक संतराम चौधरी ने बताया कि आश्रम में एक से पांच दिसंबर के बीच 74वें वार्षिक भंडारे का आयोजन हुआ था. तस्वीरों में दिख रही भीड़ इसी आयोजन में शामिल हुए अनुयाइयों की है.     

‘आज तक’ के मथुरा संवाददाता मदन गोपाल शर्मा ने बताया कि आश्रम में भंडारे के आयोजन में जुटी भीड़ की तस्वीरें ड्रोन के जरिए खींची गई थीं और वायरल तस्वीरें भी इसी आयोजन की  हैं.   

‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर से पहले भी कई बार फर्जी खबरें फैलाई जा चुकी हैं. ऐसी ही कुछ खबरों का फैक्ट चेक आप यहां पढ़ सकते हैं.

(इनपुट- आशीष कुमार)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement