Advertisement

फैक्ट चेक: ढाबे पर दबोचे गए इस अपराधी का नहीं है दिल्ली दंगों से कोई संबंध, ये है वायरल वीडियो का सच

एक वीडियो शेयर की जा रही है, जिसमें चार लोग एक ढाबे पर बैठे हैं, साधारण ड्रेस पहने कुछ पुलिस वाले आते हैं और उन चारों को दबोच लेते हैं. लोग दावा कर रहे हैं कि "दिल्ली दंगे में आरोपी सिराज मोहम्मद अनवर को क्राइम ब्रांच ने गुजरात से दबोचा". आइए जानते हैं इस दावे की सच्चाई..

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दिल्ली दंगों में आरोपी सिराज मोहम्मद अनवर को क्राइम ब्रांच ने गुजरात से गिरफ्तार किया.
सच्चाई
वायरल वीडियो में दिख रहे चार लोगों में से गुजरात पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया था जिसका नाम किशोर कांतिलाल पंचाल है. वह लूट और अन्य अपराध के मामलों में वांटेड था. उसका दिल्ली दंगों से कोई संबंध नहीं है.
अनिल कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 03 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

फिल्मी अंदाज में अपराधियों को धर दबोचने का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ढाबे पर चार लोग खाने की टेबल पर बैठे बातचीत कर रहे हैं. उसी दौरान अचानक 7-8 पुलिस वाले सादी वर्दी में चारों तरफ से आकर टेबल पर बैठे चारों लोगों को दबोच लेते हैं. फिर पुलिस वाले एक व्यक्ति से पिस्तौल बरामद करते हैं और उसे जमीन पर गिरा देते हैं. वे अन्य लोगों की तलाशी लेते दिखते हैं.

Advertisement

लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि "दिल्ली दंगे में आरोपी सिराज मोहम्मद अनवर को क्राइम ब्रांच ने गुजरात से दबोचा". इस दावे के साथ ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर खूब वायरल है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह फर्जी है. वायरल सीसीटीवी वीडियो में दिख रहे चार में से एक शख्स को गुजरात पुलिस ने पकड़ा था, जिसका नाम किशोर कांतिलाल पंचाल है. बाकी तीन को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था. पकड़ा गया आरोपी गुजरात में कई आपराधिक वारदात में वांटेड था. उसका दिल्ली के दंगों से कोई लेना-देना नहीं था.

इस वीडियो को कई ट्विटर और फेसबुक यूज़र ने पोस्ट करते हुए लिखा है, "दिल्ली दंगे में आरोपी सिराज मोहम्मद अनवर को क्राइम ब्रांच ने गुजरात से दबोचा".

Advertisement

कैसे पता की सच्चाई

वायरल वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि दिल्ली दंगे में आरोपी सिराज मोहम्मद अनवर को क्राइम ब्रांच ने गुजरात से गिरफ्तार किया है, इसलिए हमने सबसे पहले गुजरात में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के अस्सिस्टेंट कमिश्नर डीपी चुडास्मा से बात की. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो गुजरात के पाटन जिले के अमरपुरा गांव के करीब एकता होटल का है, जहां 27 जून 2021 को एक विशेष ऑपरेशन के तहत क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने चार लोगों को हिरासत में लिया गया था.

इनमें से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था जिसका नाम किशोर कांतिलाल पंचाल है. बाकी अन्य तीन को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था. किशोर कांतिलाल हिस्ट्रीशीटर है और अहमदाबाद में लूट समेत कई मामलों में वांछित था. इनमें से किसी भी शख्स का नाम सिराज मोहम्मद अनवर नहीं है और अब तक की जांच में उन चारों का दिल्ली दंगे में संलिप्त होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है.  

डीपी चुडास्मा ने हमें इस घटना को लेकर एक प्रेसनोट भी भेजा जो यहां देखा जा सकता है.

हमने सिराज मोहम्मद अनवर के बारे में भी पड़ताल की जिसे दिल्ली दंगों का अपराधी बताया जा रहा था. कुछ कीवर्ड सर्च करने पर हमें गुजरात के भरूच पुलिस के 29 जून 21 का एक ट्वीट मिला. इस ट्वीट में एक प्रेस रिलीज शेयर की गई है जिसमें बताया गया है कि स्थानीय क्राइम ब्रांच की एक यूनिट ने भरूच में भी ऐसे ही एक शख्स को अवैध हथियार के साथ पकड़ा था जिसका नाम मोहम्मद सिराज अनवर उर्फ सिराज था, जो भरूच में ही रहता था लेकिन अपना स्थानीय पता दिल्ली और पटना का दिया था.

Advertisement
— Bharuch Police (@BharuchPolice) June 29, 2021

इस मामले पर और जानकारी के लिए हमने भरूच क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर जेएन जाला से बात की. उन्होंने बताया कि जिस सिराज मोहम्मद अनवर को हमने 29 जून गिरफ्तार किया है वह दिल्ली का रहने वाला जरूर है, लेकिन कई सालों से गुजरात के भरूच में रहता है और उसका दिल्ली दंगों से कोई लेना देना नही है. वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा बेबुनियाद है.

यहां हमारी पड़ताल में ये बात स्पष्ट हो जाती है कि पाटन और भरूच दोनों ही मामलों में जो गिरफ्तारियां हुई हैं, उसमें पहला आरोपी "किशोर कांतिलाल पंचाल" लूट की वारदात में और दूसरा "मोहम्मद सिराज अनवर" अवैध हथियार रखने का आरोपी है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और भरूच क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि इन दोनों का दिल्ली दंगों से कोई लेना-देना नहीं है.

(गुजरात के पाटन से विपिन प्रजापति के इनपुट के साथ)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement