क्या प्रदर्शनकारी किसानों की दिल्ली में पुलिस से झड़प हुई? इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो के जरिए कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. वीडियो में उग्र भीड़ को किसी सड़क पर दौड़ते देखा जा सकता है. भीड़ के बीच कई पुलिसकर्मी भी दिख रहे हैं. साथ ही वीडियो में दिल्ली में चलने वाली डीटीसी बस भी नजर आ रही है.
वीडियो के साथ लिखा है कि दिल्ली में घुसने को लेकर किसानों और पुलिस के बीच लाठी-डंडे चले, लेकिन किसान डटे रहे. आगे लिखा है कि पूरा दिल्ली शहर छावनी में तब्दील हो गया है. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां () देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो 26 जनवरी 2021 का है जब उस समय के किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली में पुलिस और प्रदर्शनकारियों की जमकर झड़प हुई थी.
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इससे मिलता-जुलता वीडियो फेसबुक पर 26 जनवरी 2021 को अपलोड हुआ मिला. यहां वीडियो के साथ लिखा है, “Tractor march.”
हालांकि, ये वीडियो दूसरी तरफ से शूट किया गया है, लेकिन इसमें वायरल वीडियो जैसे ही भीड़ को भागते हुए देखा जा सकता है. डीटीसी की बस भी इस वीडियो में नजर आ रही हैं. इससे हमें क्लू मिला कि वायरल वीडियो भी 26 जनवरी 2021 का हो सकता है.
कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें फेसबुक वाला वीडियो न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ के एक्स हैंडल पर मिला. यहां वीडियो को 26 जनवरी 2021 को शेयर किया गया था. साथ में दी गई जानकारी में बताया गया है कि दिल्ली के आईटीओ इलाके में प्रदर्शनकारी किसानों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया.
इस वीडियो को वायरल वीडियो से मिलाने पर ये बात साफ हो गई कि वायरल वीडियो भी आईटीओ का है और उस समय के किसान आंदोलन का है.
उस समय ‘एनडीटीवी’ सहित कई मीडिया संस्थाओं ने दिल्ली के आईटीओ पर हुए इस बवाल को कवर किया था. इन संस्थाओं की वीडियो रिपोर्ट्स में भी वायरल वीडियो वाले दृश्य देखे जा सकते हैं.
गौरतलब है कि 26 जनवरी 2021 यानि गणतंत्र दिवस के दिन किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकाला था. इस दौरान उनकी पुलिस से जोरदार झड़प हो गई थी.
इसके अलावा, हाल ही में चल रहा किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च फिलहाल दिल्ली नहीं पहुंचा है. किसानों की अभी पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर पुलिस से झड़प जारी है. पुलिस, किसानों को दिल्ली की ओर बढ़ने से रोक रही है. दिल्ली के सीमाओं पर भी किसानों को रोकने के लिए भारी बैरिकेडिंग की गई है.