Advertisement

फैक्ट चेक: रेलवे परीक्षा को लेकर चल रहे प्रदर्शन से जोड़कर वायरल हुई घायल युवक की पुरानी तस्वीर

28 जनवरी को छात्रों ने बिहार बंद का आयोजन किया जिसे आरजेडी, जन अधिकार पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी जैसे राजनीतिक दलों का समर्थन मिला.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये तस्वीर आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली के विरोध में हुए प्रदर्शन में घायल एक छात्र की है.
सच्चाई
ये फोटो साल 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों से इसका कुछ लेना-देना नहीं है.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

रेलवे भर्ती बोर्ड नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी यानी आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट में कथित धांधली के आरोप को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर #RRB_NTPCRecruitment_SCAM’ जैसे हैशटैग्स के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है. 

तस्वीर में एक युवक बिस्तर पर लेटा हुआ है जिसकी पीठ पर चोट के कई निशान दिख रहे हैं.

आरजेडी विधायक जितेंद्र कुमार राय ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, “अपने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को धन्यवाद कह देना कि वो छात्र जिंदा लौट आया, जो अपने हक की मांग करने सरकार के समक्ष गया हुआ था. जिस दिन वह ऑफिसर बनकर लौटेगा ना और सिस्टम की सफाई करेगा और सबका हिसाब लेगा तब कुछ मत कहना! #RRB_NTPC”. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

क्राउडटैंगल टूल के अनुसार, पिछले तीन दिनों में इस फोटो को करीब 80 बार पोस्ट किया गया और इस पर करीब 25 हजार इंटरैक्शन (शेयर, कमेंट और रिएक्शन) हुए.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो साल 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. हालांकि यह बात सच है कि इस मामले को लेकर हुए बवाल के बाद पिछले दिनों बिहार और यूपी में पुलिस द्वारा छात्रों की पिटाई के वाकये सामने आए हैं.  


कैसे पता लगाई सच्चाई?

खोजने पर हमें वायरल फोटो से मिलती-जुलती कुछ तस्वीरें 17 जुलाई 2019 की एक बंगाली भाषा में लिखी फेसबुक पोस्ट में मिलीं. इन तस्वीरों में भी चादर, तकिए के कवर का प्रिंट वगैरह वही है, जो वायरल फोटो में दिख रहा है. इनसे तुलना करने पर साफ हो जाता है कि वायरल फोटो भी इसी मामले से जुड़ी है.

Advertisement

पोस्ट में इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ये कहां की और किस घटना की तस्वीर है. इसके साथ लिखे बांग्ला कैप्शन का मोटे तौर पर अनुवाद है, ‘प्यार करना आसान है, लड़की के पिता की पिटाई से बचना कठिन.’

इतनी बात तो यहीं साबित हो जाती है कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा मामले से इस तस्वीर का कुछ लेना-देना नहीं है.

पिछले साल ये फोटो लॉकडाउन से जोड़कर भी वायरल हुई थी जिसका खंडन पश्चिम बंगाल पुलिस ने किया था.

pic.twitter.com/hsLmNhxAIZ

— West Bengal Police (@WBPolice) March 27, 2020

 

प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने भी इस तस्वीर के साथ किए जा रहे दावे को भ्रामक बताया है.

A contextually misleading image is being circulated on social media.#PIBFactCheck

▶️This image is old and was found to be viral with fake claims on numerous occasions.

▶️Kindly refrain from sharing such misleading images. pic.twitter.com/KjdbffleFC

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 28, 2022

 

राजनीतिक पार्टियां भी कर रही हैं समर्थन

28 जनवरी को छात्रों ने बिहार बंद का आयोजन किया जिसे आरजेडी, जन अधिकार पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी जैसे राजनीतिक दलों का समर्थन मिला.

इस मामले को लेकर देश में कई जगह ट्रेनों में आग लगाने और रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ करने जैसी घटनाएं हुईं हैं. यूपी के प्रयागराज में भी इसे लेकर काफी बवाल हुआ था जिसके बाद पुलिस ने लॉज में घुसकर छात्रों कोे पीटा था. इस मामले में छह आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement