Advertisement

फैक्ट चेक: इटली में हुए भूस्खलन का पुराना वीडियो हिमाचल प्रदेश का बता कर किया जा रहा है शेयर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें जमीन के एक बड़े टुकड़े को पहाड़ से अलग होकर नीचे की ओर खिसकते देखा जा सकता है. लोगों की चीख-पुकार के बीच शूट हुए लैंडस्लाइड के इस वीडियो को हिमाचल प्रदेश का बताया जा रहा है. वायरल दावा झूठा है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच हुए भूस्खलन का वीडियो है.
सच्चाई
ये इटली में मई, 2023 में हुए भूस्खलन का वीडियो है. इसका हिमाचल प्रदेश से कुछ लेना-देना नहीं है.
संजना सक्सेना
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश और तबाही के बीच अब तक कम से कम 40 लोगों की मौत हो चुकी है. भूस्खलन के चलते राज्य में छह नेशनल हाईवे सहित 828 सड़कें बंद कर दी गई हैं. वहीं, मनाली-सोलन में बारिश ने 50 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें जमीन के एक बड़े टुकड़े को पहाड़ से अलग होकर नीचे की ओर खिसकते देखा जा सकता है. लोगों की चीख-पुकार के बीच शूट हुए लैंडस्लाइड के इस वीडियो को हिमाचल प्रदेश का बताया जा रहा है. इसे ट्वीट करते हुए एक व्यक्ति ने अंग्रेजी में लिखा, “हिमाचल प्रदेश में लाइव भूस्खलन. कितना भयानक दृश्य है.”

Advertisement

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि हिमाचल प्रदेश तो क्या, इस घटना का भारत से ही कोई लेना-देना नहीं है. ये वीडियो इटली में हुए भूस्खलन का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका लंबा वर्जन मई, 2023 को पोस्ट किए गए एक यूट्यूब वीडियो में मिला. यहां लिखा है कि भूस्खलन की ये घटना इटली के बोलोग्ना शहर में हुई थी. तब कई लोगों ने इस वीडियो को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर किया था.

इटली के एक न्यूज चैनल की खबर के मुताबिक ये लैंडस्लाइड संतोरनो घाटी के एमिलिया-रोमाग्ना इलाके में आई बाढ़ के कारण हुआ था. दरअसल बोलोग्ना शहर में मौजूद पहाड़ का एक टुकड़ा भारी बारिश के चलते तीन मई को टूट गया था. इसके बाद इलाके में रहने वाले करीब 40 लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था.

Advertisement

दो मई की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एमिलिया-रोमाग्ना इलाके में भारी बारिश के चलते 36 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था. इंस्टाग्राम पर ये क्लिप शेयर करते हुए एक मीडिया आउटलेट ने लिखा कि इटली में भारी बारिश के चलते संतोरनो घाटी में सड़कें बंद कर दी गई. साथ ही, इमोला हाईस्कूल की एक छात्रा के हवाले से लिखा गया है कि स्कूल से घर जा रहे कई विद्यार्थी सड़क बंद होने के कारण वहीं फंस गए थे.

खबर के मुताबिक इटली की ‘पो नदी’ साल 2022 की तरह इस साल भी सूखे की मार झेल रही थी. तभी अचानक देश के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई. इससे हुई तबाही में कम-से-कम दो लोगों की मौत हुई थी.

साफ है, इटली में हुए भूस्खलन के वीडियो को हिमाचल प्रदेश का बता कर शेयर किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement