औरंगजेब के बाद अब मेवाड़ के राजपूत शासक रहे राणा सांगा को लेकर इतिहास से जुड़ा नया विवाद शुरू हो गया है. दरअसल, हाल ही में यूपी से समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने संसद में राणा सांगा गद्दार को बता दिया था. इसके बाद आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सुमन के आवास पर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई.
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग मिलकर एक आदमी को पीटते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी भी देखे जा सकते हैं. कहा जा रहा है कि राणा सांगा के सम्मान में विश्व हिन्दू परिषद के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन तभी महेंद्र यादव नाम के एक सपा नेता की गुंडागर्दी के चलते पिटाई कर दी गई.
यहां बता दें कि राणा सांंगा के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद भी प्रर्दशन कर रहा है. वायरल वीडियो के साथ लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “राणा सांगा जी के सम्मान में सपा वाले कूट दिए गए भरे मैदान में, विश्वहिन्दू परिषद के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तभी महेंद्र यादव गुंडई करने लगा इसके बाद महेंद्र यादव की लाइव सुताई कर दी गई, जय भवानी”.
इस कैप्शन के साथ वीडियो को फेसबुक और एक्स पर कई लोग शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो 2021 का, यूपी के मऊ का है जहां करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सपा नेता महेंद्र चौहान को पीट दिया था.
कैसे पता की सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये समाजवादी पार्टी के एक्स हैंडल पर मिला. यहां इसे 1 फरवरी 2021 को शेयर किया गया था. इस पोस्ट का कैप्शन है, “मऊ में पुलिस की मौजूदगी में सत्ता के गुंडों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में सपा नेता महेंद्र चौहान से मारपीट प्रदेश में चल रहे जंगलराज की देन है, घोर निंदनीय!”.
कहानी यहीं साफ हो गई कि वीडियो पुराना है और इसका राणा सांगा वाले विवाद से कोई संबंध नहीं हो सकता. कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें इस घटना को लेकर उस समय छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं. जागरण की खबर में बताया गया है कि ये झगड़ा मऊ के कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ था जहां सपा नेता महेंद्र चौहान किसी काम से गए थे. वहां उनकी करणी सेना के लोगों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. उन पर आरोप लगा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाली दी है.
इसी बात पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई कर दी थी. हालांकि महेंद्र का कहना था कि उन्होंने सीएम योगी को लेकर कुछ भी आपत्तिजनक नहीं कहा था. उस समय महेंद्र समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव थे.
मामले में करणी सेना के मऊ जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस घटना को लेकर उस समय नवभारत टाइम्स और अमर उजाला ने भी खबरें छापी थीं.
इस तरह ये बात साफ हो जाती है कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह सही नहीं है.