Advertisement

फैक्ट चेक: अंबाला में मनचले की पिटाई का पुराना वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ हो रहा है शेयर

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल है. इस वीडियो को शेयर कर कुछ लोगों का कहना है कि इस युवक पर लव जिहाद का आरोप है, जिसका पता लगने पर कुछ स्थानीय महिलाओं ने उसकी पिटाई कर दी. इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये घटना जनवरी 2020 में हरियाणा के अंबाला में हुई थी.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लव जिहाद के आरोपी को कुछ महिलाएं पीट रही हैं.
सच्चाई
ये अंबाला में हुई छेड़खानी की एक पुरानी घटना का वीडियो है. न तो आरोपी मुस्लिम है और न ही इस मामले का लव जिहाद से कोई संबंध है.
विकास भदौरिया
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

एक निर्वस्त्र युवक की पिटाई का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. कुछ लोगों का कहना है कि इस युवक पर लव जिहाद का आरोप है, जिसका पता लगने पर कुछ स्थानीय महिलाओं ने उसकी पिटाई कर दी.

वीडियो में दिखाई देता है कि कुछ महिलाएं एक शख्स के कपड़े उतारकर उस पर लात-घूंसे बरसा रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये शख्स मुस्लिम है और उसने हिंदू पहचान बता कर एक लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाया.

Advertisement

एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'जे बात, फिर वही दिल लाया हूं? मुस्लिम लड़का अपने को हिंदू बता कर हिंदू लड़की से प्यार करने लगा फिर जब लड़की वालो को पता चला की यह तो लव जिहाद है तो फिर क्या हुआ वीडियो के सामने है.'

ऐसे ही एक ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये घटना जनवरी 2020 में हरियाणा के अंबाला में हुई थी. वीडियो में दिख रहे शख्स ने स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी की थी जिसके बाद उसे स्थानीय महिलाओं ने पीटा था. न तो पिट रहा शख्स मुस्लिम है, न ही ये लव जिहाद का मामला है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीवर्ड सर्च की मदद से हमें जनवरी, 2020 में छपी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. द प्रिन्ट में 21 जनवरी 2020, को प्रकाशित एक खबर के अनुसार, ये घटना अंबाला के जैन बाजार की है. वहां स्थानीय लोगों ने इस शख्स को नाबालिग छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए रंगे हाथों पकड़ा था.

Advertisement

खबरों के मुताबिक आरोपी स्कूल से निकलने वाली छात्राओं को गंदे इशारे करता था, यहां तक कि उन्हें अपने प्राइवेट पार्ट भी निकालकर दिखाता था. इससे परेशान होकर कई छात्राओं ने स्कूल जाना बंद कर दिया था. जब इसकी जानकारी छात्राओं के घरवालों को मिली तो उन्होंने उसे रंगे हाथों धर लिया. इसके बाद परिजनों ने आरोपी को निर्वस्त्र कर उसकी जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

द ट्रिब्यून ने अंबाला के महिला पुलिस स्टेशन की अधिकारी सुनीता ढाका के हवाले से जानकारी दी है कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 12 और आईपीसी की धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.  

कई रिपोर्ट्स में आरोपी की पहचान 33 वर्षीय पवन उर्फ सोनू के रूप में की गई है. ये शख्स किसी लोहे की दुकान पर मजदूरी करता था.

अंबाला महिला पुलिस स्टेशन पर तैनात एक पुलिस अधिकारी ने 'आजतक' को बताया कि आरोपी हिंदू है. साफ है, न तो आरोपी मुस्लिम है और न ही इस मामले का लव जिहाद से कोई संबंध है. छेड़खानी की एक पुरानी घटना के वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement