Advertisement

Fact Check: वायरल वीडियो में शराब के नशे में नहीं हैं प्रियंका गांधी

Fact Check on Priyanka Gandhi viral video सोशल मीडिया पर कांग्रेस महासचिव प्र‍ियंका गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि वे सार्वजनिक जगहों पर भी नशे की हालत में पहुंच जाती हैं.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
प्रियंका गाँधी को एक सार्वजनिक समारोह के दौरान नशे की हालत में देखा जा सकता है.
सच्चाई
प्रियंका नशे में नहीं थीं बल्कि वह भीड़ पर गुस्सा हो रही थीं. वीडियो करीबन नौ महीने पुराना है जो अब फ़र्ज़ी दावे के साथ साझा किया जा रहा है.
राहुल झारिया
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

प्रियंका गांधी की राजनीति में हालिया एंट्री ने न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसकी काफी धमक देखी जा सकती है. नवनियुक्त कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की एक वीडियो क्लिप फेसबुक पर खूब शेयर की जा रही है. इस वीडियो केजरिये ऐसा संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि उन्हें शराब की लत है और वे सार्वजनिक जगहों पर भी नशे की हालत में पहुंच जाती हैं. 

Advertisement

पोस्ट को यहां आर्काइव देखा जा सकता है.   

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो करीब 9 महीने पुराना है और इसे जैसे संदर्भ में पेश किया जा रहा है वह पूरी तरह झूठा है.

15 सेकंड के वीडियो को फेसबुक यूजर विमल शर्मा ने पोस्ट किया. इसमें प्रियंका को गुस्से में तमतमाए देखा जा सकता है. वीडियो को ये रिपोर्ट लिखे जाने तक 6,200 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका था.  

वायरल वीडियो में प्रियंका को गुस्से में कहते सुना जा सकता है- 'सोचो तुम क्या कर रहे हो, जिसको धक्का मारना है वो घर चल जाएं...'

वीडियो का कैप्शन दिया गया है- 'शाम होते ही शराब के नशे में चूर हो जाने वाली से कांग्रेस को उम्मीद हो सकती है मगर देश को नहीं है, लिखकर रख लो ये पप्पू से भी बड़ा पप्पू साबित होगी. कांग्रेस का अंतिम संस्कार भाई-बहन मिल कर ही करेंगे. #PriyankaPolitics'

Advertisement

जब हमने वीडियो को रिवर्स सर्च किया तो पाया कि ये घटना 12 अगस्त 2018 को हुई थी जब यूपी के उन्नाव और जम्मू कश्मीर के कठुआ में हुई रेप की दो घटनाओं पर विरोध जताने के लिए राहुल गांधी की अगुआई में दिल्ली के इंडिया गेट से कैंडल मार्च निकाला गया था. इस मार्च में प्रियंका गांधी ने भी अपने बच्चों के साथ हिस्सा लिया था.  

इसी विरोध मार्च के दौरान प्रियंका और उनके बच्चों को बेकाबू भीड़ की ओर से धक्के का सामना करना पड़ा, इसी वजह से प्रियंका को धक्का देने वालों को गुस्से में डांटते देखा गया. इस घटना को फाइनेंशियल एक्सप्रेस  जैसे प्रमुख मीडिया संस्थानों ने रिपोर्ट किया. इनमें प्रियंका को उसी नीले कुर्ते को पहने देखा जा सकता है जो उन्होंने वायरल वीडियो में पहन रखा है.

हमने पूरा वीडियो यहां देखा , जिसमें वो भीड़ के बीच से निकलने के लिए मशक्कत करते देखा जा सकता है.  

न्यूज एजेंसी ANI ने इसे ट्वीट किया है और कैप्शन में घटना के बारे में बताया है. ये साफ है कि पिछले साल के कैंडल मार्च में गुस्से में दिख रहीं प्रियंका वाले वीडियो को गलत संदर्भ में पेश कर लोगों को भ्रमित किया गया.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement