Advertisement

फैक्ट चेक: पाकिस्तान में अभी मचे कोहराम की नहीं हैं ये वायरल तस्वीरें

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीरें पाकिस्तान की ही हैं लेकिन कई साल पुरानी हैं. इनका पाकिस्तान में अभी चल रहे बवाल से कोई लेना-देना नहीं है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कराची शहर की तस्वीरें जो गृह युद्ध की आग में झुलस रहा है. पाकिस्तान में सेना और सिंध पुलिस आमने-सामने हैं.
सच्चाई
ये तस्वीरें पाकिस्तान में हुए बम धमाकों की ही हैं लेकिन कई साल पुरानी हैं. ये सच है कि पाकिस्तान में राजनैतिक उथल-पुथल मची हुई है और सेना व सिंध पुलिस के बीच टकराव की खबरें भी सामने आ रही हैं.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद की गिरफ्तारी के बाद से देश की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है. पाकिस्तान में विपक्षी दलों ने इमरान खान की सरकार को घेर रखा है और पाकिस्तानी सेना पर भी इस मामले में सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में पुलिस और सेना आमने-सामने आ चुकी हैं.

इसी को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में आगजनी और धुआं उठते हुए दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि तस्वीरें कराची शहर की हैं जो सिविल वार की आग में झुलस रहा है.

Advertisement

इंदौर से बीजेपी के विधायक रमेश मेंदोला ने इन तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा, "कराची दो दिनों से सिविल वार की आग में झुलस रहा है। सिंध प्रांत की पुलिस और पाकिस्तान की सेना आमने सामने खड़ी है। रोज धमाके हो रहे है पर हमारा कोई न्यूज़ चैनल ये खबर क्यों नहीं दिखा रहा ?"

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीरें पाकिस्तान की ही हैं लेकिन कई साल पुरानी हैं. इनका पाकिस्तान में अभी चल रहे बवाल से कोई लेना-देना नहीं है.

मेंदोला के अलावा और भी कई लोगों ने तस्वीरों को इसी दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वायरल पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है. हमने एक-एक कर चारों तस्वीरों की पड़ताल की. खोजने पर पता चला कि ये तस्वीरें पाकिस्तान में अलग-अलग सालों में हुए बम धमाकों की हैं.

Advertisement

पहली तस्वीर

इस तस्वीर में आग की लपटें नजर आ रही हैं और कुछ आदमियों को जख्मी लोगों की मदद करते हुए देखा जा सकता है. तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये तस्वीर सीएनएन न्यूज़ वेबसाइट की एक फोटो गैलरी में मिली. तस्वीर को 2013 में पाकिस्तान के पेशावर में हुए एक बम धमाके के बाद लिया गया था. ये धमाका एक कार में हुआ था जिसमें 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. फोटो गैलरी में ये तस्वीर आठवें नंबर पर मौजूद है.  

दूसरी तस्वीर

खोजने पर हमें ये तस्वीर अडोबी स्टॉक की वेबसाइट पर मिली. यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, तस्वीर को मार्च 2006 में कराची में हुए एक बम धमाके के बाद लिया गया था. ये धमाका कराची के मैरियट होटल के बाहर हुआ था जिसमें कम से कम दो मौतें होने की खबर थी.

तीसरी और चौथी तस्वीर

ये दोनों तस्वीरें 2009 में कराची में हुए एक बम धमाके के बाद की हैं. खोजने पर हमें तीसरी तस्वीर 'SAMAA TV' के एक आर्टिकल में और चौथी तस्वीर Getty Images की वेबसाइट पर मिली. ये आत्मघाती बम ब्लास्ट कराची में एक धार्मिक जुलूस के दौरान हुआ था जिसमें 40 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. यहां पर साबित हो जाता है कि चारों तस्वीरें पाकिस्तान में हुए बम धमाकों की ही हैं लेकिन कई साल पुरानी हैं.

Advertisement

पाकिस्तान में क्यों मचा हुआ है भूचाल?

खबरों के मुताबिक, 18 अक्टूबर को पाकिस्तान के 11 विपक्षी दलों ने इमरान सरकार के खिलाफ सिंध की राजधानी कराची में एक विशाल रैली की थी. इस रैली में नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने इमरान खान पर जमकर हमला बोला था. इस बीच खबर आई कि नवाज शरीफ के दामाद मुहम्मद सफदर को कराची पुलिस ने एक आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. कुछ देर बाद सफदर को जमानत भी मिल गई लेकिन इससे पाकिस्तान में बवाल खड़ा हो गया.

पाकिस्तानी सेना पर आरोप लगा उनके अधिकारियों ने सिंध प्रांत के आईजीपी मुश्‍ताक महार को घेर कर उनसे जबरन सफदर के खिलाफ एफआईआर पर हस्‍ताक्षर कराया. इस आरोप को तब और बल मिल गया जब दुखी होकर मुश्‍ताक छुट्टी पर चले गए. उनके बाद सिंध के कई और पुलिस अधिकारियों ने भी छुट्टी ले ली. इसी के चलते पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा निशाने पर आ गए और मामला सेना बनाम पुलिस का बन गया.

अगर बात करें गृह युद्ध की तो ये बात एक ट्विटर हैंडल की ओर से कही गई है. The International Herald नाम के ट्विटर अकाउंट से कहा गया कि पाकिस्तान में गृह युद्ध छिड़ गया है और कराची पुलिस और सेना में मुठभेड़ की खबर है. ट्विटर हैंडल पर ये भी दावा किया गया कि फायरिंग में पाकिस्तानी सेना के पांच अधिकारियों और कराची पुलिस के 10 अफसरों की जान चली गई है. लेकिन इन दावों की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.

Advertisement

बता दें कि पाकिस्तान में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच बुधवार को कराची की एक इमारत में धमाका हुआ है जिसमें पांच लोगों के मारे जाने की खबर है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement