पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जिस तरह तनाव बढ़ा है, ऐसे में क्या ये उम्मीद की जा सकती है कि पीएम नरेंद्र मोदी इमरान खान के साथ खाना खाएंगे. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें मोदी और इमरान खान को एक टेबल पर साथ में खाना खाते हुए देखा जा सकता है. इतना ही नहीं तस्वीर में मोदी के सिर पर हरे रंग की टोपी भी दिखाई दे रही है.
फेसबुक यूजर "Sujit Yadav" ने ये तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा:
"हरी टोपी वाला मौलाना कुछ जाना पहचाना सा लग रहा है."
खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 3100 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका था. ये तस्वीर फेसबुक यूजर "दामोदर मीणा बैनाड़" और "M P Shilpkar" ने भी इस पोस्ट को शेयर किया है. वहीं कमेंट्स में जहां कुछ लोग इस तस्वीर को सही मान कर टिप्पणी कर रहे हैं, तो कुछ लोग इस पर चुटकी ले रहे हैं.
वायरल तस्वीर को गौर से देखने पर ये कहा जा सकता है कि इसे फोटोशॉप किया गया है. तस्वीर में पीएम मोदी का बायां हाथ पास में रखे बर्तन में रखे व्यंजन के ऊपर नजर आ रहा है, वहीं उनके सामने रखी पानी की बोतल अधूरी और हवा में लटकी नजर आ रही है.
तस्वीर का सच जानने के लिए जब हमने इसे रिवर्स सर्च किया तो हमें इमरान खान और उनकी पूर्व पत्नी रेहाम खान की साथ खाना खाते हुए ये तस्वीर मिली. इस तस्वीर को 6 जुलाई 2015 को "Khalid khi" ने ट्वीट किया था और कैप्शन में लिखा था: "पीटीआई चीफ इमरान खान, पत्नी रेहाम खान के साथ, कराची में सेहरी के समय @Samarjournalist." वहीं ट्विटर हैंडल "SajidaBalouch" ने भी इसी दिन की कुछ और तस्वीरें साझा की. इमरान ने ये सेहरी पाकिस्तानी नेता फैसल वावडा के घर पर की थी.
वहीं मोदी की ये तस्वीर नवंबर 2013 में ली गई थी जब उन्होंने गांधीनगर में पत्रकारों के साथ लंच किया था. उस समय वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे. कई प्रमुख मीडिया संस्थानों ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.