सफेद धोती-कुर्ता पहनकर “काला चश्मा” गाने पर थिरकते एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. कुछ लोेगों का कहना है कि ये राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हैं.
वीडियो किसी शादी या पार्टी का लग रहा है जहां पीछे शामियाना लगा हुआ है.
इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक तक हर जगह इसे शेयर किया जा रहा है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो में डांस कर रहे ये व्यक्ति भजनलाल शर्मा नहीं हैं. ये राजस्थान के अश्विनी मीणा नाम के व्यक्ति हैं जो अपने डांस के ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं.
कैसे पता की सच्चाई?
सबसे पहले हमने भजनलाल शर्मा और डांस कर रहे शख्स के चेहरों की तुलना की. इससे साफ हो गया कि दोनों अलग-अलग व्यक्ति हैं.
इंस्टाग्राम पर “life_dairy_0.1” नाम के हैंडल से इस वीडियो को गलत जानकारी के साथ शेयर किया गया है. इस रील को खबर लिखे जाने तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे. इसी पोस्ट पर अश्विनी मीणा नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया है कि ये उनके डांस का वीडियो है और वो सिर्फ एक सरकारी कर्मचारी हैं.
जब हमने उनकी प्रोफाइल को देखा तो हमें अश्विनी के ऐसे कई वीडियो मिले जिनमें वो धोती-कुर्ते में हिन्दी या राजस्थानी गानों पर डांस करते दिख रहे हैं. अश्विनी ने वायरल वीडियो 9 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था.
वायरल वीडियो के बारे में उन्होंने एक अलग से एक पोस्ट शेयर कर दावे का खंडन किया है. अश्विनी ने लिखा है कि उन्होंने कभी भी राजनीति के बारे में नहीं सोचा लेकिन लोगों ने उन्हें सीधा सीएम ही बना दिया. आगे उन्होंने लोगों से गुजारिश की है कि ऐसी अफवाह न फैलाई जाए.
अश्विनी की फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, वो राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं. इस तरह ये बात साबित हो जाती है कि राजस्थान के अश्विणी मीणा के डांस वीडियो को भजनलाल शर्मा का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.