Advertisement

फैक्ट चेक: पाकिस्तान का झंडा लिए हुए रिहाना की ये तस्वीर फर्जी है

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है. तस्वीर में दिख रही महिला रिहाना ही हैं, लेकिन असली तस्वीर में वो वेस्टइंडीज का झंडा लिए हुए हैं, ना कि पाकिस्तान का.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
किसान आंदोलन को समर्थन देने वाली अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना की एक तस्वीर जिसमें वे पाकिस्तान का झंडा लिए हुए हैं.
सच्चाई
ये तस्वीर फर्जी है. असली तस्वीर में रिहाना वेस्टइंडीज का झंडा लिए हुए हैं.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली ,
  • 03 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना के किसान आंदोलन को समर्थन देने के बाद से भारत में हलचल मच गई है. किसानों के लिए बोलने पर जहां एक तरफ रिहाना की तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना कि रिहाना को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल होने लगी है जिसमें एक महिला स्टेडियम में पाकिस्तान का झंडा दिखाते हुए नजर आ रही हैं. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान का झंडा लिए हुए ये महिला रिहाना हैं.

Advertisement

तस्वीर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स लिख रहे हैं, "चमचो की नई राजमाता रिहन्ना ।। अब आप सब कुछ समझ जाइये".

 

 

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है. तस्वीर में दिख रही महिला रिहाना ही हैं, लेकिन असली तस्वीर में वो वेस्टइंडीज का झंडा लिए हुए हैं, ना कि पाकिस्तान का. रिहाना के किसान आंदोलन को समर्थन देने के बाद से ये फर्जी तस्वीर फेसबुक और ट्विटर पर जमकर वायरल है. पोस्ट का आर्काइव यहां  देखा जा सकता है.

क्या है सच्चाई?

तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें मीडिया संस्था SAMMA.TV की वेबसाइट पर एक खबर  मिली. यहां असली तस्वीर मौजूद थी जिसमें रिहाना वेस्टइंडीज का झंडा लिए हुए हैं. ये तस्वीर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दौरान इंग्लैंड में खींची गई थी जब रिहाना वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका का मैच देखने स्टेडियम पहुंची थीं और वेस्टइंडीज़ का समर्थन कर रही थी. ये मैच 1 जुलाई 2019 को इंग्लैंड के चेस्टर ली स्ट्रीट क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज़ को हरा दिया था.

Advertisement

 

 

रिहाना की इस तस्वीर को उस समय "इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल" (ICC) के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया था. इस दौरान वेस्टइंडीज़ क्रिकेट के ट्विटर अकाउंट से रिहाना की कुछ अन्य तस्वीरें भी पोस्ट की गई थीं.

 

रिहाना खुद कैरेबियन देश बारबाडोस की रहने वाली हैं. उनका पूरा नाम रॉबिन रिहाना फेंटी है. 32 वर्षीय रिहाना अपने पॉप म्यूजिक को लेकर दुनिया भर में मशहूर हैं. रिहाना की लोकप्रियता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता कि उनके ट्विटर पर 100 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर हैं. रिहाना ने मंगलवार को किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए एक खबर ट्वीट की जिसमें आंदोलन के चलते सरकार द्वारा इंटरनेट ठप किये जाने का जिक्र था.

उनके इस ट्वीट के बाद से भारत में हंगामा मच गया. ऐसा पहली बार नहीं है कि रिहाना ने किसी मुद्दे को लेकर अपने विचार रखे हों. इससे पहले रिहाना ने म्यांमार में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल, डोनाल्ड ट्रंप की इमिग्रेशन नीतियों, घरेलू हिंसा जैसे कई मामलों पर अपनी बात रख चुकी हैं.  

यहां इस बात की पुष्टि हो जाती है कि पाकिस्तान का झंडा लिए हुए रिहाना की ये तस्वीर फर्जी है. असली तस्वीर में रिहाना वेस्टइंडीज का झंडा पकड़े हैं जिसमें एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से पाकिस्तान का झंडा लगा दिया गया है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement