Advertisement

फैक्ट चेक: आमिर खान और फातिमा सना शेख की फर्जी फोटो वायरल, शादी का दावा

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में आमिर खान फातिमा शेख के साथ दिखाई दे रहे हैं. फातिमा ने साड़ी पहन रखी है और देखने में ऐसा लग रहा है कि उनकी मांग में सिंदूर लगा हुआ है. 

आजतक फैक्ट चेक

दावा
आमिर खान और फातिमा सना शेख की ये फोटो बताती है कि दोनों ने शादी कर ली है
सच्चाई
तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है. असली तस्वीर में आमिर खान अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ खड़े हुए हैं.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

क्या किरण राव से तलाक के बाद आमिर खान ने दंगल गर्ल फातिमा सना शेख से तीसरी शादी कर ली है? सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. इस तस्वीर में आमिर खान फातिमा शेख के साथ दिखाई दे रहे हैं. फातिमा ने साड़ी पहन रखी है और देखने में ऐसा लग रहा है कि उनकी मांग में सिंदूर लगा हुआ है. 

Advertisement
एडिटेड तस्वीर


दरअसल, इसी साल जुलाई में आमिर खान और किरण राव ने शादी के 15 साल बाद अलग होने का ऐलान कर दिया था. किरण राव आमिर खान की दूसरी पत्नी थीं. 

अब सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के साथ लोग कह रहे हैं कि आमिर खान ने फिल्म दंगल में उनकी बेटी का किरदार निभाने वाली अभीनेत्री फातिमा शेख से ही निकाह कर लिया है. 

फेसबुक और ट्विटर  पर यूजर्स इस तस्वीर के साथ लिख रहे हैं "फातिमा शेख वही अभिनेत्री हैं जिन्होंने फिल्म दंगल में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया था। फिल्म में फातिमा ने गीता फोगाट की भूमिका अदा की थी। आज आमिर खान की तीसरी बेगम हो गई हैं... खैर ये उसका निजी मामला है। मगर ये ही आमिर खान सत्यमेव जयते प्रोग्राम बनाकर दूसरे की कुरीतियों बाल-विवाह, बहु-विवाह और दहेज प्रथा पर जरूर बोलेंगे ??".

एडिटेड है यह तस्वीर

हमारी जांच में सामने आया कि वायरल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है. असली तस्वीर में आमिर खान, किरण राव के साथ खड़े हुए हैं. जाहिर है किसी शरारती तत्व ने एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से किरण राव के चेहरे की पर फातिमा शेख का चेहरा लगा दिया है.

आमिर और किरण की ये तस्वीर जुलाई 2018 में उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की सगाई में ली गई थी. उस समय आमिर खान का किरण राव से तलाक नहीं हुआ था और दोनों साथ में सगाई में पहुंचे थे. उस समय मूल तस्वीर कई खबरों में छपी थी. 

Advertisement
रियल तस्वीर


क्या है आमिर और फातिमा की शादी का सच? 

जब इस साल आमिर खान ने अपने तलाक का ऐलान किया तो ऐसी गॉसिप होने लगी थी कि वो अब फातिमा शेख से शादी करेंगे. लोग दोनों के रिलेशनशिप में होने की बातें भी कहने लगे थे. 

फिल्मों से जुड़े कुछ यूट्यूब चैनल्स ने यह तक ऐलान कर दिया था कि आमिर फातिमा से शादी कर चुके हैं. लेकिन आमिर और फातिमा ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है. कुछ रिपोर्ट्स में आमिर के नजदीकी स्त्रोतों के हवाले से यह भी कहा गया था कि आमिर की तीसरी शादी की खबरें फर्जी हैं. 

फिलहाल आमिर और फातिमा की शादी के बारे में पुख्ता तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है. लेकिन जिस तस्वीर के जरिए दोनों की शादी का दावा किया जा रहा है वो फर्जी है. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement