Advertisement

फैक्ट चेक: बस के दरवाजे पर लटके CM भजनलाल शर्मा की इस तस्वीर की कहानी कुछ और है

बस के दरवाजे पर खड़े होकर सवारी करते राजस्थान के नए सीएम भजन लाल शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. लोगों की मानें तो ये भजन लाल शर्मा की एक पुरानी फोटो है. सीएम भजन लाल शर्मा की ये तस्वीर किसी आम यात्रा की नहीं, बल्कि गहलोत सरकार के खिलाफ हुए एक प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार होने की है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस तस्वीर में राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा को आम लोगों की तरह एक सरकारी बस में सफर करते हुए देखा जा सकता है.
सच्चाई
इस तस्वीर में 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान के दौरान भजन लाल शर्मा को गिरफ्तार होते देखा जा सकता है.
संजना सक्सेना
  • नई दिल्ली ,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

किसी बस के दरवाजे पर खड़े होकर सवारी करते राजस्थान के नए सीएम भजन लाल शर्मा की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. तस्वीर में बस के अंदर मौजूद लोगों की भीड़ के अलावा इसकी छत पर भी कुछ लोग खड़े हुए हैं. लोगों की मानें तो ये भजन लाल शर्मा की एक पुरानी फोटो है, जिसमें उन्हें सीएम बनने से पहले एक सरकारी बस में आम लोगों की तरह सवारी करते देखा जा सकता है. इस तस्वीर के जरिये लोग सीएम भजन लाल शर्मा की साधारण जीवनशैली की सराहना कर रहे हैं.

Advertisement

फेसबुक पर ये फोटो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, "समय का कोई पता नहीं- महीने पहले भजनलाल शर्मा जी की फोटो, सरकारी बस में सवारी करते हुए, ऐसे लोगों को सिर्फ और सिर्फ संघ और बीजेपी ही बना सकती है, धन्यवाद मोदी जी." इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि सीएम भजन लाल शर्मा की ये तस्वीर किसी आम यात्रा की नहीं, बल्कि गहलोत सरकार के खिलाफ हुए एक प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार होने की है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

इस तस्वीर के बारे में हमें 'राजस्थान तक' की एक रिपोर्ट मिली. खबर के मुताबिक, बस में सवार भजन लाल शर्मा की ये फोटो किसी प्रदर्शन के दौरान खींची गई थी. थोड़ा और खोजने पर हमें इस तस्वीर से जुड़ा एक ट्वीट मिला. यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, ये 1 अगस्त को हुए 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान की फोटो है.

Advertisement


इस जानकारी की मदद से हमें भजन लाल शर्मा के फेसबुक पेज पर इस अभियान के दौरान ली गई कुछ अन्य तस्वीरें मिलीं. पोस्ट में बताया गया है कि ये तस्वीरें 1 अगस्त को जयपुर में गहलोत सरकार के खिलाफ आयोजित किये गए बीजेपी के महाघेराव की हैं.


इसके बाद हमें इस घटना से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं. इनके मुताबिक 1 अगस्त को भारी संख्या में जुटे बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार के खिलाफ जयपुर में सचिवालय का घेराव किया था और बैरिकेडिंग भी तोड़ दी थी. वहीं, पुलिस कर्मियों ने एक्शन लेते हुए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था. साथ ही, पुलिस प्रदर्शन करने वाले कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर बसों में ले गई थी.

 


'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान के जरिये बीजेपी ने पेपर लीक, भ्रष्टाचार और महिला अपराध समेत तमाम मसलों को लेकर गहलोत सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया था. हमें ‘बीजेपी राजस्थान’ के फेसबुक पेज पर इस अभियान का एक लाइव वीडियो भी मिला. इसमें प्रदर्शनकारियों और पुलिस कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की होते हुए देखा जा सकता है. साफ है, एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद बस में बिठाने की भजन लाल शर्मा की तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement