सड़क पर गड्ढे बने हैं या गड्ढों में सड़क! सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को देख कर ये सवाल उठना लाजमी है. सरकारी दावों की हवा निकालती सड़क की ये फोटो इस समय इंटरनेट पर काफी चर्चा में है. फोटो में सड़क पर ढेर सारे बड़े-बड़े गड्ढे देखे जा सकते हैं. जर्जर सड़क पर चल रहे वाहन गड्ढों से जूझते हुए नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर के साथ सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग दावे कर रहे हैं. ट्विटर पर एक यूजर ने इस तस्वीर को उत्तर प्रदेश का बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है. वहीं एक फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को हरियाणा के जींद स्थित रोहतक रोड का बताया है.
एक यूजर ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, "योगी आदित्यनाथ जी को इस सड़क का नाम भी बदलकर #स्मार्ट_सड़क रख देना चाहिए कि नही". उत्तर प्रदेश और हरियाणा की बताकर इस तस्वीर को फेसबुक और ट्विटर पर कुछ अन्य लोग भी पोस्ट कर चुके हैं.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तस्वीर के साथ किए जा रहे ये दावे गलत हैं. यह तस्वीर उत्तर प्रदेश या हरियाणा की नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की है.
जब हमने इस तस्वीर को रिवर्स सर्च किया तो हमें "दैनिक भास्कर" की एक हाल ही की रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में यह तस्वीर मौजूद थी. खबर में बताया गया है कि यह तस्वीर मध्य प्रदेश में उज्जैन-आगर-कोटा को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे की है. इस हाइवे पर उज्जैन से तनोड़िया तक 52 किलोमीटर की सड़क पर 427 गड्ढे हैं. खबर के अनुसार 52 किलोमीटर की ये सड़क दो सांसदों और पांच विधायकों के क्षेत्र में आती है लेकिन फिर भी इसकी हालत इतनी बदतर है.
"दैनिक भास्कर" की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर इस समय काफी चर्चा में है. विपक्षी दलों के नेता इस तस्वीर के जरिए बीजेपी और शिवराज सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी सड़क की एक दूसरी तस्वीर "दैनिक भास्कर" की एक दूसरी रिपोर्ट में देखी जा सकती है.
इस बारे में हमारी बात "दैनिक भास्कर" डिजिटल के उज्जैन में एक पत्रकार आनंद निगम से भी हुई. आनंद ने हमें बताया कि इस तस्वीर को उन्हीं की टीम ने कुछ दिनों पहले खींचा था. आनंद के अनुसार, तस्वीर उज्जैन के घट्टिया गांव के पास स्थित एक बस स्टैंड के बाहर की है.
इस जर्जर रोड को लेकर "नई दुनिया" ने भी 20 अगस्त को एक खबर प्रकाशित की है. यहां पर इस बात की पुष्टि हो जाती है कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के नाम पर वायरल हो रही खस्ताहाल सड़क की यह तस्वीर मध्य प्रदेश की है.
हालांकि, यह बात भी सच है कि हरियाणा हो या उत्तर प्रदेश, सड़कों की बदहाली को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर आती रहती है. पिछले महीने ही यूपी के उन्नाव की एक सड़क को लेकर "एबीपी न्यूज़" ने खबर प्रकाशित की थी. खबर में बताया गया था कि उन्नाव की एक अहम सड़क 10 वर्षों से बदहाली का शिकार है और इस वजह से वहां के दुकानदारों को मजबूर होकर पलायन करना पड़ रहा है.
अगर बात करें हरियाणा की तो यहां भी जींद की रोहतक रोड पिछले महीने धंस गई थी. "दैनिक जागरण" की खबर के मुताबिक, रोड धंसने से लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया था.