Advertisement

फैक्ट चेक: पेरू के प्राचीन स्थल की तस्वीर रावण के किले के नाम से वायरल

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह श्रीलंका में स्थित रावण का किला है. तस्वीर में सीढ़ी के एक पायदान की ऊंचाई इस पर खड़े लोगों की ऊंचाई से भी ज्यादा नजर आ रही है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
श्रीलंका में स्थित रावण के किले की तस्वीर
सच्चाई
यह तस्वीर दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में स्थित एक प्राचीन स्थल की है.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

सोशल मीडिया पर पत्थर की खूब चौड़ी और बड़ी-बड़ी सीढ़ियों की एक तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि यह श्रीलंका में स्थित रावण का किला है. तस्वीर में सीढ़ी के एक पायदान की ऊंचाई इस पर खड़े लोगों की ऊंचाई से भी ज्यादा नजर आ रही है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. ये तस्वीर दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में स्थित एक प्राचीन स्थल की है.

Advertisement

फेसबुक पर 'Eco Isha Selvaa'  नाम के यूजर ने यह भ्रामक पोस्ट साझा की है. इस पोस्ट को कुछ और भी फेसबुक प्रोफाइल से साझा किया गया है.

इंटरनेट पर कई जगह इस तस्वीर को पेरू का बताया गया है. खोजने पर हमें तस्वीर में दिख रहे स्थल की कई और तस्वीरें भी मिलीं, जहां पर इसे पेरू के एक टाउन ओलंटयतांबो (Ollantaytambo) में स्थित इंका (Inca) साम्राज्य का एक प्राचीन खंडहर बताया गया है. Getty Images पर भी इस स्थल की कई तस्वीरें मौजूद हैं.

कुछ वेबसाइट के मुताबिक इन बड़ी-बड़ी सीढ़ियों को इंका साम्राज्य ने प्राचीन काल में कृषि उत्पादन के लिए बनाया था. इंका साम्राज्य का विकास प्राचीन पेरू में साल 1400 से 1533 के बीच हुआ था. इंका को प्राचीन अमेरिका के इतिहास के सबसे बड़े साम्राज्यों में से एक बताया जाता है. यह साम्राज्य अपने अनोखे प्रचीन स्मारकों के लिए मशहूर है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement