Advertisement

फैक्ट चेक: सुरक्षा बलों को देखकर मुस्कुराते कश्मीरियों की तस्वीरें पुरानी हैं

पिछले एक हफ्ते में जब से केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को खत्म किया है तब से सोशल मीडिया पर जम्मू कश्मीर से जुड़े पोस्ट्स की बाढ़ सी आ गई है. इनमें कुछ सही हैं, लेकिन ज्यादातर भ्रामक.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर के ताजा हालात
सच्चाई
4 से में 3 वायरल तस्वीरें बरसों पुरानी हैं.
चयन कुंडू
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

पिछले एक हफ्ते में जब से केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को खत्म किया है तब से सोशल मीडिया पर जम्मू कश्मीर से जुड़े पोस्ट्स की बाढ़ सी आ गई है. इनमें कुछ सही हैं, लेकिन ज्यादातर भ्रामक.

क्या है दावा?

फेसबुक पेज आम प्रेस ने 4 तस्वीरें साझा की हैं और दावा किया है कि अनुच्छेद 370 के खत्म किए जाने के बाद वहां हालात सामान्य हो गए हैं. तस्वीरों के साथ लिखा गया ‘धारा 370 हटने के बाद हमारे कश्मीरी भाई बहनो में खुशी की लहर’

Advertisement

इस पोस्ट को खबर लिखे जाने 800 से ज्य़ादा लोगों ने साझा किया है. पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है (http://archive.today/K0OiW

)

क्या है सच्चाई

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि दावा भ्रामक है. ये तस्वीरें हाल की नहीं हैं. 4 में से तीन तस्वीरें कम से कम दो साल पुरानी हैं.

फैक्ट चेक

रिवर्स सर्च के जरिए जब हमने इन तस्वीरों की सच्चाई पता करने की कोशिश की तो हमें ये तस्वीरें कई वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर मिलीं

तस्वीर नंबर-1

पहली तस्वीर में एक महिला और बच्चा दो सुरक्षाकर्मियों की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं.

https://drive.google.com/file/d/13FquCJCJ5vwKSmm0VcoqmKHTygLRmqkg/view?usp=sharing

10 जून, 2017 को ये तस्वीर पत्रकार आदित्य राज कौल ने ट्वीट की थी (https://twitter.com/AdityaRajKaul/status/873441805861240832

).

उन्होंने लिखा था ‘कश्मीर में सीआरपीएफ के जवान आम आदमी के साथ खेल रहे हैं, ये मुस्कुराहट सब कुछ बयां करती है. मीडिया आपको कभी नहीं दिखाएगा.

Advertisement

ब्लॉगर कमलेश कुमार सिंह ने भी यही तस्वीर 2017 में अपने ब्लॉग   'Newsiyana' में लगाई थी.

(https://newsiyana.blogspot.com/2017/07/blog-post_80.html).

तस्वीर नंबर-2

इस तस्वीर में एक कश्मीरी परिवार एक सुरक्षाकर्मी की ओर देखकर मुस्कुरा रहा है.

https://drive.google.com/file/d/1zdjYuvXxUgMNd4GOzV3Q1BPR3b0s6Uyj/view?usp=sharing

हमें ये तस्वीर पाकिस्तानी ब्लॉग पर मिलीं. रक्षा से जुड़े इस ब्लॉग ‘पाकिस्तानी डिफेंस’ ने ये तस्वीर अप्रैल 2010 में लगाई थी. (https://defence.pk/pdf/threads/indian-military-picture-thread.4905/page-93)

बाद में 'rediff.com ( https://www.rediff.com/news/slide-show/slide-show-1-limit-afspa-to-specific-missions-retd-maj-gen-vombatkere/20120404.htm#1

)

ने भी ये तस्वीर कश्मीर से जुड़े कई लेखों में इस्तेमाल किया.

तस्वीर नंबर 3

https://drive.google.com/file/d/11mjgkZnjBkdF3WtJVFhSxVpqHzzRdBkI/view?usp=sharing

तीसरी तस्वीर मिठाई बांटते एक सुरक्षाकर्मी की है जो कई अखबारों में जून 2017 में छपी थी.

इंडिया टुडे

(https://www.indiatoday.in/india/story/eid-kashmir-anantnag-south-kashmir-indian-army-sweets-984871-2017-06-26)

और इंडिया टाइम्स (https://www.indiatimes.com/news/india/festival-for-all-pictures-show-soldiers-in-kashmir-offering-sweets-to-the-locals-on-eid-324699.html)

ने ये खबर छापी थी जब 2017 में ईद के दौरान उस सैनिक ने आम आदमियों को मिठाई बांटी थी

तस्वीर नंबर 4

https://drive.google.com/file/d/1py9weUl-3-sk40WT6Du1cUtslQV0VVCE/view?usp=sharing

चौथी तस्वीर को शुभंकर मिश्रा ने ट्वीट किया था (https://twitter.com/ShubhankrMishra/status/1159339669441486849

) साथ ही बांग्ला हंट बेवसाइट ने भी ये तस्वीर लगाई थी जब अनुच्छेद 370 को हटाया गया (https://banglahunt.com/beautyful-image-of-kashmir/)  

कुछ लोगों ने शुभंकर के ट्वीट पर लिखा कि ये पुरानी तस्वीर है लेकिन हम इसकी तस्दीक नहीं कर पाये हैं

निष्कर्ष

वायरल 4 तस्वीरों में दो कम से कम दो साल पुरानी और एक नौ साल पुरानी है, हालांकि घाटी के कुछ इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गई है लेकिन अब भी संचार खास तौर से इंटरनेट पर पाबंदी है. वायरल तस्वीर कश्मीर की सही हालात बयां नहीं करती इसलिए कहा जा सकता है कि ये पोस्ट भ्रामक है

Advertisement

क्लेम रिव्यू

दावा किसने किया – आम प्रेस और कुछ और यूजर्स

दावे का लिंक

https://www.facebook.com/aampresstv/posts/809849126079331

दावे की तारीख August 8, 2019

दावे की रेटिंग – ज्यादातर झूठ (2 crows)

दावा – अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर के ताजा हालात

निष्कर्ष – 4 से में 3 वायरल तस्वीरें  बरसों पुरानी हैं. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement