Advertisement

फैक्ट चेक: पीएम मोदी और अमित शाह के नाम पर वायरल बयानों का सच?

एक अखबार की कटिंग की वायरल तस्वीर में ऊपर अमित शाह के नाम से बयान लिखा गया है कि कभी नहीं बनेगा राम मंदिर, जबकि नीचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से बयान लिखा गया है कि हिंदुओं का भरोसा जीतने के लिए मुस्लिमों किसानों को मरवाना जरूरी था.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हिंदुओं का भरोसा जीतने के लिए मुस्लिमों किसानों को मरवाना जरूरी था. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया है कि राम मंदिर कभी नहीं बनेगा.
सच्चाई
वायरल हो रहे बयानों वाली अखबार की कटिंग की तस्वीर फोटोशॉप की मदद से तैयार की गई है. पीएम मोदी या गृहमंत्री अमित शाह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
अमनप्रीत कौर/समीर चटर्जी
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

 

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर दो बयान तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक अखबार की कटिंग की वायरल तस्वीर में ऊपर अमित शाह के नाम से बयान लिखा गया है कि कभी नहीं बनेगा राम मंदिर, जबकि नीचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से बयान लिखा गया है कि हिंदुओं का भरोसा जीतने के लिए मुस्लिमों किसानों को मरवाना जरूरी था.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहे बयानों वाली अखबार की कटिंग की तस्वीर फोटोशॉप की मदद से तैयार की गई है.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

फेसबुक पर वायरल अखबार की इस क्लिपिंग में गौर करने लायक बात यह है कि इसमें खबर के शीर्षक को छोड़ बाकी पूरी खबर धुंधली नजर आती है. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को करीब 1500 बार शेयर किया जा चुका था.

वायरल बयानों का सच जानने के लिए हमने इस तस्वीर को रिवर्स सर्च किया तो हमें इससे मेल खाती एक और अखबार की कटिंग मिली. इस कटिंग में पहली खबर का शीर्षक था, 'कभी नहीं बनने देंगे राम मंदिर: अखिलेश यादव' और दूसरी खबर का शीर्षक था, 'मुलायम: मुसलमानों का भरोसा जितने के लिए हिंदुओं पर गोलियां चलवाना जरूरी था'. इस खबर के साथ अमर उजाला ब्यूरो और मैनपुरी की डेटलाइन देखी जा सकती है.

Advertisement

वायरल तस्वीर और अखबार की इस कटिंग का मिलान करने पर हमने पाया कि दोनों खबरों की हेडलाइन बदलने के अलावा अमित शाह और पीएम मोदी की तस्वीर बड़े साइज में लगाई गई है. खबर का बाकी ले-आउट दोनों कटिंग्स में एक जैसा ही नजर आया.

अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के बयानों का सच जानने के लिए हमने एक-एक कर दोनों बयानों को इंटरनेट पर सर्च किया. अखिलेश यादव ने दिसंबर 2015 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए राम मंदिर पर एक बयान दिया था. 23 दिसंबर 2015 को प्रकाशित हुई इस खबर के बाद हमें 25 दिसंबर 2015 को न्यूज18 में प्रकाशित एक खबर मिली जिसमें अखिलेश के ओमपाल सिंह नेहरा को बर्खास्त करने का जिक्र था, लेकिन दोनों ही खबरों में हमें वायरल बयान का जिक्र नहीं मिला.

वहीं मुलायम सिंह यादव के बयान को जब इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें नवभारत टाइम्स सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया हाउस की वेबसाइट पर इस बयान की पुष्टि करते न्यूज आर्टिकल मिले.

यह पोस्ट पिछले साल नवंबर में भी वायरल हुई थी, उस समय दैनिक भास्कर ने इसका सच सामने रखा था. पड़ताल में यह स्पष्ट हुआ कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी के बयान वाली अखबार की कटिंग फोटोशॉप करके बनाई गई है. शाह और मोदी ने ऐसे कोई बयान नहीं दिए हैं.

Advertisement

 

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement