Advertisement

फैक्ट चेक: मोदी ने कभी नहीं किया देश में शराबबंदी का ऐलान

भारत के सबसे बड़े न्यूज चैनल आजतक की एक तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात से देशभर में शराबबंदी का ऐलान कर दिया है. हालांकि यह दावा पूरी तरह से झूठा है. यह तस्वीर भी फर्जी है. आजतक ने कभी कोई ऐसी खबर नहीं चलाई है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
आजतक चैनल ने ये खबर चलाई, प्रधानमंत्री ने ये ऐलान किया है कि आज रात से पूरे देश में शराबबंदी की जाएगी.
सच्चाई
ये दावा झूठा है. आजतक ने ऐसी कोई खबर नहीं चलाई ये फोटोशॉप की गई तस्वीर है.
चयन कुंडू
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

भारत के सबसे बड़े न्यूज चैनल आजतक की एक तस्वीर को लेकर तमाम व्हाट्सऐप ग्रुप पर दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात से देशभर में शराबबंदी का ऐलान कर दिया है. इस तस्वीर में आजतक का लोगो लगाया गया है और ऊपर लिखा है- 'देश के नाम मोदी का संबोधन पार्ट- 2.' इसके बाद आजतक के लोगो वाली इस तस्वीर में लिखा है- 'आज रात से पूरे भारत में शराब बंद.'

Advertisement

दरअसल ये तस्वीर फर्जी है, जो 2017 में भी वायरल हुई थी और अब नरेंद्र मोदी की जीत के बाद एक बार फिर से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में कई गलतियां हैं, जिसे देखकर आप समझ जाएंगे कि इसे सॉफ्टवेयर के जरिए तैयार किया गया है. इसमें पहली गलती यह है कि 'आज रात से पूरे भारत में शराब बंद' ये वाक्य आजतक की प्लेट के ऊपर अलग से चिपकाया गया है.

आजतक का असली लोगो प्लेट के पीछे से भी देखा जा सकता है. आजतक लोगो के नीचे घड़ी भी नदारद है. इसके साथ ही इस तस्वीर के आस-पास करेंसी नोट की तस्वीरें दिख रही हैं, जो साफ इशारा कर रही हैं कि तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है. आजतक ने ऐसी कोई खबर कभी नहीं चलाई है. ये तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी के साल 2017 को नए साल पर दिए गए भाषण की है, जिसमें शराबबंदी को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement