क्या नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पुलिसकर्मी भी प्रदर्शन पर उतर आए हैं? सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें सड़क पर बैठे कुछ पुलिस वालों के हाथों में एक्ट विरोधी पोस्टर दिखाई दे रहे हैं, जिसमें ‘NO NRC-NO CAA’ लिखा हुआ है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर फोटोशॉप तकनीक के जरिये तैयार की गई है. तस्वीर दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर तब ली गई थी, जब दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों के साथ हुई मारपीट और विवाद के बाद पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
फेसबुक यूजर Moizuddin Khaja ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 'Aur thoda__ek qadam dur hain __in sha allah ,,,,inqualab aayega'. खबर लिखे जाने तक यह फोटो 2 हजार से ज्यादा बार शेयर हो चुकी है. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें THE WEEK का एक आर्टिकल मिला, जिसमें वायरल तस्वीर मौजूद थी.
असली तस्वीर में पुलिसकर्मियों के हाथों में पोस्टर पर अपनी मांगों को लेकर स्लोगन लिखे दिख रहे हैं, साथ ही एक वकील की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.
आर्टिकल के मुताबिक, 2 नवंबर 2019 को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पार्किंग को लेकर पुलिस और वकीलों के बीच विवाद हुआ, जिसने बाद में हिंसक रूप ले लिया. दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बाद में वकीलों ने आगजनी की और पुलिस को जवाब में फायरिंग करनी पड़ी.