Advertisement

फैक्ट चेक: भारत-पाक मैच के बाद केजरीवाल पर तंज कसता ये पोस्ट रेखा गुप्ता का नहीं है, जानें इसकी सच्चाई

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच के बाद से कुछ लोग एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की आलोचना कर रहे हैं. स्क्रीनशॉट में लिखा है, “केजरीवाल जी ने जो पटाखे पाकिस्तान की जीत पर फोड़ने के लिए रखे थे वह व्यर्थ हो गए.” आजतक की टीम ने वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट का फैक्ट चेक किया है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भारत-पाक मैच में भारत की जीत के बाद दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पटाखे अब बर्बाद हो गए.
सच्चाई
अरविंद केजरीवाल पर ये पोस्ट रेखा गुप्ता के असली अकाउंट से नहीं, बल्कि उनके नाम पर बने एक पैरोडी अकाउंट से किया गया था.
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल कर ली है. इस मैच के बाद से कुछ लोग एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की आलोचना कर रहे हैं. स्क्रीनशॉट में रेखा गुप्ता नाम के एक एक्स अकाउंट का पोस्ट है जिसमें मैच को लेकर अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा गया है.

Advertisement

स्क्रीनशॉट में लिखा है, “केजरीवाल जी ने जो पटाखे पाकिस्तान की जीत पर फोड़ने के लिए रखे थे वह व्यर्थ हो गए.” कुछ यूजर्स इस पोस्ट को दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता के अकाउंट का मान कर शेयर कर रहे हैं.

स्क्रीनशॉट को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “बेशक मुख्यमंत्री बन गई लेकिन सोच का घटियापन नहीं गया. यह भूल गयी है जिसके लिए तुम इतने घटिया शब्द बोल रही हो वह दिल्ली का पूर्व मुख्यमंत्री है जिसने किसी का बेटा किसी का भाई बन कर दिल्ली वालों की सेवा की है. जिससे दिल्ली के माता-पिता भाई-बहन बेहद प्यार करते हैं. दिल्ली वाले तुम्हें कभी माफ नहीं करेंगे।” पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि अरविंद केजरीवाल पर ये पोस्ट रेखा गुप्ता के असली अकाउंट से नहीं, बल्कि उनके नाम पर बने एक पैरोडी अकाउंट से किया गया था.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

अगर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने वाकई ऐसा कोई पोस्ट किया होता तो ये एक बड़ी खबर होती और कई मीडिया आउटलेट्स ने इसे कवर किया होता. लेकिन खोजने पर हमें ऐसी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.

भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच 23 फरवरी को हुआ था. हमने रेखा गुप्ता के एक्स अकाउंट पर 23 फरवरी से लेकर अब तक के सभी पोस्ट्स देखे लेकिन हमें इसमें वायरल पोस्ट नहीं मिला. हालांकि रेखा गुप्ता ने भारत की जीत पर 23 फरवरी को एक पोस्ट करते हुए लिखा था, “गौरवशाली जीत. भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराकर एक और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि हर भारतीय के उत्साह और जज्बे की जीत है। खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, टीम वर्क और जुझारूपन काबिले तारीफ हैं. पूरी भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई! विजय का यह सिलसिला यूं ही जारी रहे.” मगर इस पोस्ट में अरविंद केजरीवाल का जिक्र नहीं था.

इसके बाद हमने वायरल स्क्रीनशॉट वाले प्रोफाइल को एक्स पर खोजा तो हमें ये अकाउंट भी मिल गया. यहां 23 फरवरी को वायरल पोस्ट किया गया था. मगर दिलचस्प बात ये है कि ये दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का असली अकाउंट नहीं है. इस अकाउंट के बायो के मुताबिक ये दिल्ली सीएम से संबंधित नहीं है और ये एक पैरोडी अकाउंट है. रेखा गुप्ता के असली अकाउंट और इस पैरोडी अकाउंट के स्क्रीनशॉट नीचे देखे जा सकते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि 19 फरवरी को मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान होने के बाद उनके पुराने पोस्ट वायरल हुए थे. इन पोस्ट्स में उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ये पोस्ट डिलीट हो चुके हैं. लेकिन इससे पहले इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर फैल चुके थे.

साफ है, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधने वाला पोस्ट दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के असली अकाउंट से नहीं, बल्कि उनके नाम के एक पैरोडी अकाउंट से किया गया था.

(रिपोर्ट: अभिषेक पाठक)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement