अक्सर विवादों में रहने वाले उत्तराखंड के पूर्व बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. प्रणव सिंह पर आरोप है कि 26 जनवरी को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर उत्तराखंड में खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर हमला किया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. मामले में हरिद्वार की सीजीएम कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने उमेश कुमार को भी हिरासत में लिया था क्योंकि वो भी हाथ में बंदूक लहराते दिखाई दिए थे. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई.
इस बीच प्रणव सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें वो अपने दोनों हाथों में बंदूक पकड़कर बॉलीवुड गाने पर नाचते दिख रहे हैं. उनके साथ कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि खानपुर के विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर हमला करने के बाद प्रणव सिंह खुलेआम अपनी टीम के साथ बंदूक लहरा रहे हैं.
वायरल वीडियो को ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “हमला करने के बाद अपनी टीम के साथ हथियार लेकर नाचता हुआ एक बदमाश प्रणव सिंह चैंपियन जिसने दो दिन पहले अपनी गैंग के साथ @Umeshnni पर हमला किया था. @dmdehradun @uttarakhandcops कृपा कर के ऐसे लोगों के हथियारों के लाइसेंस रद्द किए जाए और कार्यवाही की जाए.” इसका आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि बंदूक लहराते हुए कुंवर प्रणव सिंह का ये वीडियो 2019 का है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें एनडीटीवी की 10 जुलाई 2019 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है. वीडियो में वो बंदूकें लहराते हुए 'राणा जी माफ करना' गाने पर नाच रहे हैं. यानी साफ है कि ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है.
कीवर्ड के जरिए सर्च करने पर हमें 2019 की कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं जिनमें इस घटना के बारे में बताया गया है. खबरों के मुताबिक, इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने प्रणव सिंह को छह सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
बीजेपी नेताओं के मुताबिक, उनकी तरफ से लगातार हो रही अनुशासनहीनता को देखते हुए ये फैसला लिया गया था. इस घटना से कुछ दिन पहले एक पत्रकार को धमकाने के आरोप में भी पार्टी ने उन्हें तीन महीने के लिए निलंबित किया था.
गौरतलब है कि बीते काफी समय से हरिद्वार के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह के बीच नोकझोंक चल रही है. प्रणव सिंह उत्तराखंड के खानपुर से चार बार विधायक रह चुके हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने उमेश कुमार के खिलाफ अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा था. हालांकि इस चुनाव में उनकी पत्नी उमेश कुमार से हार गई थीं. इसी के बाद से दोनों के बीच तल्खियां बढ़ गईं.
साफ है कि प्रणव सिंह के पुराने वीडियो को हालिया बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.