फैक्ट चेक: राहुल पर निशाना साधने के लिए मधु किश्वर ने फिर शेयर किया फर्जी वीडियो

लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता मधु पूर्णिमा किश्वर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर में समोसा खाते हुए एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के साथ उन्होंने दावा किया कि वायनाड के सांसद ने केरल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का इस तरह से निरीक्षण किया.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
केरल में बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के दौरान राहुल गांधी हेलीकॉप्टर में समोसा खा रहे हैं.
सच्चाई
वायरल वीडियो चार महीने पुराना है और यह मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बनाया गया था.

अमनप्रीत कौर

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता मधु पूर्णिमा किश्वर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर में समोसा खाते हुए एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के साथ उन्होंने दावा किया कि वायनाड के सांसद ने केरल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का इस तरह से निरीक्षण किया.

किश्वर का ट्वीट

किश्वर ने अपने वीडियो ट्वीट के कैप्शन में लिखा, “मजेदार दृश्य- केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों में वायनाड के सांसद का हवाई निरीक्षण.”

Advertisement

क्या है फैक्ट

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो करीब चार महीने पुराना है, जब राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली की थी.

बाद में मधु किश्वर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. उस ट्वीट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है. वे पहले भी कई बार सोशल मीडिया में अपने फर्जी दावों के लिए चर्चा में रह चुकी हैं. इस वीडियो को फेसबुक पर पर भी उसी दावे के साथ शेयर किया गया.

दावे की जांच

मधु किश्वर के दावे की जांच करने के लिए हमने कीवर्ड्स “Rahul Gandhi Eating Samosa” के साथ इंटरनेट खंगाला तो पाया कि वायरल वीडियो कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मौजूद है.

मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, राहुल इसी साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश में रैली संबोधित करने गए थे. इस चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने शहडोल के मशहूर समोसे का लुत्फ उठाया था. यह वीडियो 24 अप्रैल, 2019 को पोस्ट किया गया था. हमें यूट्यूब पर इस वीडियो का लंबा वर्जन भी मिला.

Advertisement

केरल की बाढ़

केरल में 8 अगस्त से लगातार बारिश के बाद वहां के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. बाढ़ के चलते राज्य में मरने वालों की संख्या गुरुवार, 15 अगस्त तक 104 पहुंच गई.

राहुल का वायनाड दौरा

केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में हालात का जायजा लेने के लिए 12 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया था. उन्होंने राहत शिविरों की कुछ फोटो भी ट्वीट की थी.

पड़ताल से यह साफ है कि वायरल वीडियो राहुल गांधी के हालिया वायनाड दौरे का नहीं है. यह वीडियो करीब चार महीने पुराना है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement